Breaking: भिलाई का लूटेरा रायपुर में बैंक लूटकर रकम जुआ में उड़ाया, गिरफ्तार

– दूसरे की बाइक और मोबाइल इस्तेमाल कर रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव की बैंकों में की उठाइगिरी

CG Prime News@भिलाई. रायपुर मौदहापारा थाना क्षेत्र जय स्तंभ चौक की भारतीय स्टेट बैंक से दिनदहाड़े ढाई लाख की उठाईगिरी करने वाला भिलाई का निकला। आरोपी एन कृष्णा राजू रेड्डी सिविक सेंटर में कम्यूटर हार्डवेयर का काम करता था। इस बीच रायपुर की बैंक में रैकी कर 2 लाख 50 हजार बैंक की सुरक्षा का पोल खोलते हुए लूट कर फरार हो गया। शिकायत मिलने पर रायपुर पुलिस जांच शुरू की। लूटेरा की तलाश करते हुए भिलाई पहुंची। आरोपी एन कृष्णा राजू रेड्डी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 लाख 50 हजार नकद और घटना से इस्तेमाल बाइक को बरामद किया। जब पुलिस ने बाकी लूट की रकम के बारे में पूछा तो जवाब दिया कि 60 हजार रुपए जुआ में दाव लगाया और हार गया। 40 हजार रुपए कर्जा और खर्च में उड़ा दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी के तहत जुर्म दर्ज कर अन्य मामले में पूछताछ कर रही है।

रायपुर एसएसपी व एएसपी ने पत्रवार्ता में लूट की वारदात का किया खुलासा

रायपुर एसएसपी अजय यादव व एएसपी लखन पटले ने पत्रवार्ता में बताया कि भिलाई सेक्टर-5, सड़क-3, ब्लॉक-4 क्वाटर रहने वाला आरोपी एन कृष्णा राजू रेड्डी (38 वर्ष) ने मौदहापारा जयस्तंभ चौक की स्टेट बैंक में घुसकर 2 लाख 50 हजार रुपए की उठाइगिरी कर फरार हो गया। 19 फरवरी शाम 4.45 बजे सहायक महाप्रबंधक सलिल शुक्ला की रिपोर्ट पर मामले को जांच में लिया। काउंटर-1 के हेड केशियर राजेश गायधने ने हिसाब में 2 लाख 50 हजार रुपए कम होना बताया पाया। संदेह पर तत्काल सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। एक व्यक्ति पीले रंग का शर्ट और हल्के नीले रंग का जींस व सिर में हल्के नीले रंग की टोपी पहना हुआ था। दोपहर करीब 3.37 बजे केश लेन देन काउंटर-1 के टेबल में रखे 500 रुपए की नोट ढाई लाख रुपए पर हाथ साफ करते नजर आया।

ऐसे पकड़ाया आरोपी

पुलिस की इंवेस्टिगेशन टीम ने आस पास जिले में हुई उठाइगिरी की घटनाओं का अवलोकन किया। जब पता चला कि वर्ष 2011 में दुर्ग थाना कोतवाली क्षेत्र की ज्वेलरी दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। वर्ष 2018 में राजनांदगांव अंबागढ़ चौकी क्षेत्र की बैंक में लाखों पार किया था। वर्ष 2019 में ही राजनांदगांव थाना लालबाग क्षेत्र की स्टेट बैंक में घुसकर 5 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उक्त मामले में पकड़े जाने पर उसे जेल में रहा, लेकिन छुटने के बाद वह सिविक सेंटर में कंप्यूटर हार्डवेयर दुकान में काम करने लगा।

जेल से छुटने पर एक साल बाद रची उठाईगिरी की साजिश

आरोपी एन कृष्णा राजू रेड्डी में मुलत: ओडिशा गंजाम का निवासी है। वह भिलाई में रहता था। पकड़े जाने के बाद भी उसमें कोई सुधार नहीं आए। जेल से छुटने के बाद उसने फिर से रायपुर में उठाइगिरी करने की साजिश रची। जहां एन कृष्णा ने पहले रैकी की। पुलिस से बचने के लिए उसने दूसरे की बाइक और मोबाइल वारदात में उपयोग किया। इसके बाद मौदहापारा के स्टेट बैंक में उठाइगिरी की घटना को अंजाम दिया।

Leave a Reply