भिलाई टाउनशिप सेंट्रल एवेन्यू पर बड़ा हादसा, कार पेड़ से टकराई दो की मौत

एक युवक और युवती गंभीर रुप से घायल

CG Prime News@भिलाई. सेक्टर-1 मुर्गा चौक की ओर से सिविक सेंटर (Civic center) की तरफ जा रही कार (Car) अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई, जिससे कार (Car) में सवार एक युवक और युवती की मौत हो गई। वहीं एक युवक और युवती का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस (Police) के मुताबिक चारों युवक-युवती मरोदा जी पॉकेट के रहने वाले है। दोनों के शव को पंडित जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र सेक्टर-9 की मॉर्च्युरी शिफ्ट कराया गया। भट्ठी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

यह भी पढ़ेः अंडरब्रिज में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पति की मौत से सहमी पत्नी लाश के पास बैठी रही, हाथ से बहता रहा खून

भिलाई नगर सीएसपी (CSP) सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब 8 बजे सेक्टर-1 स्टेट बैंक (State Bank) के सामने की है। मरोदा जी- पॉकेट निवासी कार (Car) चालक लोकेन्द्र उइके (32 वर्ष) और उसके साइड वाली सीट पर दीपिका कौर (30 वर्ष) बैठी थी। कार की पीछे सीट पर परमवीर सिंह (30 वर्ष) और पूनम कौर (24 वर्ष) सवार थे। मुर्गा चौक से सिविक सेंटर परिवार चौक की तरफ घर जा रहे थे। सेंट्रल एवेन्यू रोड पर डिवाइडर की तरफ से चालक ने कार को तेजी से भगाया।

सेक्टर-1 स्टेट बैंक (State Bank) के सामने कार अनियंत्रित होकर दाहिने साइड खींचा गई और सामने एक पेड़ से पहले टकराई। इसके बाद भी कार रफ्तार इतनी तेज थी कि उस पेड़ से टकराने के बाद नीचे जाकर दूसरे पेड़ से टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार चारों युवक- युवती गंभीर रुप से घायल हो गए। उपचार के बीच लोकेन्द्र और दीपिका कौर की मौत हो गई। वहीं गंभीर रुप से घायल परमवीर और पूनम का उपचार चल रहा है।

हादसे की मुख्य वजह

पूर्व में भी सीआईएसएफ के महिला जवानों की सेक्टर-1 स्टेट बैंक (State Bank) सामने हादसे में मौत हो गई थी। पुलिस ने हादसों (Accident) को रोकने के लिए सेक्टर-1 स्टेट बैंक के सामने मिडिल कट को बंद करा दिया है। जानकार बताते है कि टाउनिशप सेट्रल एवेन्यू रोड काफी अच्छी है। अक्सर कार चालक इस रोड पर गाड़ियों को जानबूझ कर भगाने की कोशिश करते है।

मुर्गा चौक से सेक्टर-4 की तरफ जाते समय सेक्टर-1 स्टेट बैंक (State Bank) के सामने एक रोड भट्ठी थाना की तरफ तो दूसरी रोड सीआईएसएफ कैंटिन की तरफ गई है। अक्सर क्रास रोड पर चालक गाड़ी की रफ्तार को नियंत्रित नहीं कर पाते और हादसे का शिकार हो जाते है।