कृषि और होटल व्यवसाय के लिए 200 करोड़ रुपए लोन दिलाने का दिया था झांसा
भिलाई. सुपेला पुलिस ने 2 करोड़ 40 लाख रुपए की ठगी करने वाले फरार आरोपी राजेश चंद्रन को मदुराई तिमलनाडू से गिरप्तार कर भिलाई लाया गया है। आरोपी पांच साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था। पुलिस ने आरोपी के किलाफ धोकाधड़ी के मामले में कार्रवाई की। उसे कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने एक दिन की रिमांड ली है। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश करेंगे।
सुपेला पुलिस ने बताया कि वर्ष 2019 में व्यवसायी नरसिंग भोथरा ने शिकायत की। उसके साथ ठगों ने कृषि और होटल व्यवसाय के लिए 200 करोड़ रुपए लोन दिलाने का झांसा दिया। उसके झांसे में आकर 2 करोड़ 40 लाख ठगी कर लिए थे। इस मामले में आरोपी सेरुमल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, लेकिन उसकी जेल में ही मौत हो गई थी। इस मामले में आरोपी राजेश चंद्रन और एसआर थेवर फरार थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। जैसे ही लोकेशन मिला। एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर टीम तमिलनाडू भेजी गई। जहां आरोपी राजेश चंद्रन को मदुराई से गिरफ्तार किया गया। वहीं इस मामले में फरार तीसरा आरोपी एसआर थेवर की तलाश की जा रही है।