Breaking: भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, ब्लास्ट फर्नेस से लीक हुई गैस, चपेट में आकर तीन ठेका श्रमिक हुए बेहोश

CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai steel plant) में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां ब्लास्ट फर्नेस से गैस लीकेज की सूचना आ रही है। लीकेज गैस की चपेट में आकर तीन ठेका श्रमिक बेहोश हो गए हैं। जिसके चलते प्लांट में हड़कंप मच गया है। फिलहाल बीएसपी प्रबंधन की ओर से इस घटना की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।

तीन ठेका श्रमिकों की बिगड़ी तबीयत
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस नंबर 6 से गैस लीक हो गई है। जिससे तीन ठेका श्रमिकों की तबीयत बिगड़ गई है। गैस की चपेट में आकर वे बेहोश हो गए हैं। गैस के संपर्क में आने वाले तीनों ठेका श्रमिकों को पहले प्लांट के अंदर हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां उसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।