Breaking: कुम्हारी ओवर ब्रिज 12 से 17 अप्रैल तक रहेगा बंद, जाम से बचने इस डायवर्टेड रूट का करें इस्तेमाल

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. नेशनल हाइवे 53 पर बना कुम्हारी ओवरब्रिज 12 से 17 अप्रैल तक पूरी तरह बंद रहेगा। ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुम्हारी ओवर ब्रिज के दुर्ग से रायपुर मार्ग में मरम्मत कार्य के पश्चात लोड टेस्ट किया जाना है। जो 12 अप्रैल से प्रारंभ होगा। जिसके चलते दुर्ग से रायपुर और रायपुर से दुर्ग आने-जाने वाले सभी वाहन चालकों के लिए ओवर ब्रिज मार्ग 6 दिनों पूरी तरह बंद रहेगा।
इस दौरान जाम की स्थिति से बचने के लिए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा रायपुर दुर्ग आने-जाने वाले हल्के चार पहिया वाहन (कार, जीप, सूमो, माल वाहक आदि) एवं दो पहिया वाहन चालक के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार किया गया है।

इस डायवर्टेड रूट का करें इस्तेमाल

  1. चरोदा क्षेत्र के नागरिकगण रायपुर आने-जाने के लिए रायल खालसा ढाबा से ग्राम उरला-ग्राम कुरूदडीह,-ग्राम पाहंदा से अमलेश्वर होकर महादेव घाट मार्ग का उपयोग करें।
  2. खुर्सीपार और पुरानी भिलाई के आमजन रायपुर आने-जाने के लिए सिरसा गेट चौक से ग्राम सिरसा कला से मोतीपुर से अमलेश्वर मार्ग का उपयोग करें।
  3. इसी प्रकार दुर्ग, सेक्टर एरिया, नेहरू नगर, सुपेला और पावर हाउस के रहवासी रायपुर आने-जाने के लिए नेवई-उतई-फुण्डा-मोतीपुर से अमलेश्वर होकर रायपुरा चौक मार्ग का उपयोग करें।