@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@बलरामपुर. peon suicide case balrampur छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पुलिस कस्टडी में अस्पताल के प्यून के सुसाइड से जिले में जमकर बवाल हो गया है। शुक्रवार को जब पुलिस मृतक का डेड बॉडी बलराम से उसके गृहग्राम लेकर जा रही थी। इस दौरान मृ़तक परिजनों और गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर हमला बोल दिया। महिलाएं लाठी, डंडे लेकर पुलिस को दौड़ाने लगी। वहीं एक गुस्साई महिला ने एएसपी निमिषा पांडे पर चप्पल से हमला कर दिया। भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। बता दें कि मृतक का शव लेने से परिवारजनों और बंगाली समाज ने इनकार कर दिया था। जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस खुद डेडबॉडी को उसके गृहग्राम संतोषी नगर पहुंची थी।

थाने में जमकर तोडफ़ोड़, गाडिय़ों पर फेंका पत्थर
गुरुवार रात भी बलरामपुर थाने में लोगों की भीड़ ने थाने पर हमला बोल दिया। देर रात तक हंगामे के बाद थाने और एसपी कार्यालय के सामने हाईवे पर प्रदर्शन कर रहे लोगों की भीड़ को पुलिस ने हटाया। वहीं थाने के अंदर प्यून के सुसाइड मामले में एसपी ने बलरामपुर थाना प्रभारी और आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है।

यह है पूरा मामला
बलरामपुर थाने में गुरूवार को पूछताछ के लिए बुलाए गए स्वास्थ्य विभाग के प्यून गुरूचरण मंडल (30) ने लॉकअप के बाथरूम में फांसी लगा ली। थाने में गुरूचरण मंडल की मौत की सूचना लोगों को शाम को मिली तो हंगामा मच गया। लोगों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा करते हुए थाने और पुलिस की गाडिय़ों पर पथराव किया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। वहीं घटना के बाद लोगों के आक्रोश को देखते हुए देर रात थाना प्रभारी प्रमोद रूसिया और कॉन्स्टेबल अजय यादव को निलंबित कर दिया गया है।

पति से पुलिस कर रही थी पूछताछ
बलरामपुर में एनएचएम कार्यालय में बतौर प्यून पदस्थ संतोषीनगर निवासी गुरुचरण मंडल की पत्नी रीना गिरी 29 सितंबर को लापता हो गई थी। गुरुचरण मंडल की पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। पहली पत्नी से उसका एक बच्चा भी है। दूसरी पत्नी रीना गिरी के साथ गुरूचरण मंडल रह रहा था। पत्नी की गुमशुदगी रिपोर्ट पर ही पुलिस उसे पिछले तीन दिनों से बुलाकर पूछताछ कर रही थी।
