Breaking: दुर्ग एसपी ने लाइन में अटैच दो TI को सौंपा थाना, जामुल थाना प्रभारी को भेजा खुर्सीपार

भिलाई. CG Prime News. पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने जिले मे तीन निरीक्षक की नई पदस्थापन आदेश सोमवार को जारी किया है। पुलिस लाईन में पदस्थ निरीक्षक विशाल सोन जामुल के नए थाना प्रभारी बनाए गए हैं। पुलिस लाईन मे तैनात निरीक्षक मोनिका पाण्डेय उतई की थाना प्रभारी होंगी। जामुल के थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश ध्रुव का तबादला खुर्सीपार थाना प्रभारी के पद पर कर दिया गया है। पुलिस विभाग में लंबे समय से थानेदारों के तबादले की सुगबुगाहट थी।

Leave a Reply