Breaking: दुर्ग पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार, मालवाहक में चेंबर बनाकर करते थे मादक पदार्थ की तस्करी

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसीसीयू दुर्ग, नंदनी और जेवरा सिरसा चौकी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए संतोष यादव, हरदीप सिंह, राकेश साहू और राहुल गायकवाड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि
13 अगस्त को कचांदूर गौठान खार और उससे कुछ दूरी पर लावारिस हालत में 2 मालवाहक वाहन मिले थे। जिसमें अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के लिए चेंबर बनाया गया था। एक वाहन से 11 लाख रुपए का गांजा भी जब्त किया गया था। पुलिस ने लावारिस हालत में मिले गांजा और वाहन की बात को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की थी। एसीसीयू प्रभारी तापेश नेताम, नंदनी थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष शर्मा, जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाकर चारों आरोपियों को पकड़ा गया है।

रेड कार्रवाई करके किया गिरफ्तार
टीम ने अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए विशेष सूत्र लगाए थे। जिससे घटना में 4 व्यक्तियों संतोष यादव, हरदीप सिंह, राकेश साहू और राहुल गायकवाड़ की संलिप्त होना पता चला। टीम को इसी बीच तीन आरोपियों के नंदनी थाना क्षेत्र के गातागांव में छिपे होने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुए आरोपी संतोष यादव, हरदीप सिंह और राकेश साहू को गिरफ्तार किया। वहीं एक आरोपी को चौकी जेवरा सिरसा क्षेत्रांतर्गत चिखली गांव से घेराबंदी कर पकड़ा गया।

ओडिसा में बनवाया मालवाहक में चेंबर
आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अवैध मादक पदार्थ और माल वाहक वाहन के संबंध में टीम को गुमराह किया। सख्ती से पूछताछ करने पर वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करना स्वीकार किया। आरोपियों ने ओडिसा के बालीगुड़ा में अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्करी हेतु माल वाहक वाहन के ट्राली के नीचे चेम्बर बनवाया जाना भी स्वीकार किया।

इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका
इस कार्रवाई में सउनि पूर्ण बहादुर, गुप्तेश्वर यादव, प्र.आर. चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक पन्ने लाल, संतोष कुमार, शहवाज खान, जुगनू सिंह, उपेन्द्र यादव, शिव मिश्रा, अमित सिंह, विक्रांत यदु एवं थाना नंदनी से सउनि सूरजभान सिंह प्र.आर.अनिल सिंह, आरक्षक ऋषि बंछोर प्र.आर. पुनेश साहू, जितेन्द्र सिंह, रोशन भूवाल आरक्षक हीरा देशमुख, हेमेन्द्र देशमुख, श्याम सिंह, संतेश साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।

पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

  1. संतोष यादव, पिता शिव कुमार यादव, उम्र 30 साल निवासी भटगांव, देवार बस्ती जेवरा सिरसा दुर्ग।
  2. हरदीप सिंह, उर्फ गोगे, पिता हेम सिंह उम्र 34 साल निवासी क्या नं. 04/ए सड़क खुर्सीपार जोन 03 भिलाई जिला दुर्ग।
  3. राजेश साहू पिता विरेन्द्र साहू उम्र 27 साल निवासी रावण भाठा जामुल दुर्ग।
  4. राहुल गायकवाड़ पिता चन्द्रकुमार गायकवाड़ उम्र 18 साल निवासी भटगांव भाठापारा सतनामी बस्ती जेवरा सिरसा दुर्ग।