Breaking: दुर्ग में SDM से मारपीट, पहले गाड़ी को ठोकर मारी फिर BJP कार्यकर्ता बनकर दिखाया धौंस, 3 आरोपी गिरफ्तार

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. SDM assaulted in Durg, three accused arrested दुर्ग में बीच सड़क एसडीएम (SDM) से मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरुवार रात 9 बजे कार सवार तीन युवकों ने पहले तो एसडीएम की कार को ठोकर मार दी। जब विवाद बढ़ा तो बीजेपी कार्यकर्ता बनकर धौंस दिखाने लगे। उसके एसडीएम पिस्दा से गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। एसडीएम हितेश पिस्दा ने तुरंत इसकी सूचना पद्नाभपुर थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची पर कार सवार तीनों युवक भाग खड़े हुए। जिसके बाद पुलिस ने फूर्ति दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह है पूरा मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम पिस्दा अपने कार में सवार होकर जा रहे थे। इसी बीच पोटिया चौंक में विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने उनकी कार को ठोकर मार दी। एसडीएम ने जब इसका विरोध किया तो कार में सवार राकेश यादव निवासी विद्युत नगर, विपिन चावड़ा और मनोज यादव कार से नीचे उतरकर उनसे बहस करने लगे। विवाद बढ़ा तो गाली-गलौज और धक्का-मुक्की पर उतर आए।

दिखाने लगे धौंस

एसडीएम ने जब उनका विरोध किया तो तीनों आरोपी युवकों ने भाजपा कार्यकर्ता का धौंस दिखाकर उनसे मारपीट शुरू कर दी। एसडीएम ने तुरंत पद्मनाभपुर थाना पुलिस को सूचना दी। टीआई अपनी टीम और पेट्रोलिंग पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी युवक वहां से भाग गए थे। एसडीएम की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से 8 अगस्त तक के लिए उन्हें जेल भेज दिया गया।