Breaking: खाट में सो रहे बच्चे को जहरीले सांप ने डसा, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

भिलाई. CG Prime news. जामुल थाना के ग्राम-खेदामारा में सात साल के मासूम बच्चे की सांप काटने से मौत हो गई। बच्चा घर के अंदर खाट में अपने माता-पिता के साथ गहरी नींद में सो रहा था। तभी सांप ने7 साल के बच्चे को डस लिया। जलन होने पर बच्चे ने उठकर अपनी मां को बताया तो तत्काल उसे अस्पताल ले गए। अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस मामले में जामुल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

आज तड़के करीब 3 बजे अचानक राहुल के बाएं हाथ में किसी कीड़े के काटने से जलन होने लगा। राहुल की नींद खुल गई उसने अपनी मां को उठाकर बताया कि हाथ में जलन हो रही है। मां ने जब तकिया उठाकर देखा तो नीचे सांप मिला। तत्काल राहुल को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply