Breaking: खुर्सीपार में युवक की चाकू मारकर हत्या, दूसरे की हालत गंभीर, रंगोली पर बाइक चढ़ाने को लेकर हुआ विवाद

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Youth stabbed to death in Khursipar Bhilai मिनी इंडिया भिलाई के खुर्सीपार तेल्हानाला क्षेत्र में रंगोली पर बाइक चढ़ाने को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि दो बदमाशों ने मिलकर दो युवकों को चाकू मार (Murder) दिया। जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर है। खून से लथपथ घायल तुषार वर्मा को उपचार के लिए स्पर्श अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी रविंद्र और राजेश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

cg prime news

सुबह भांजी की रंगोली पर चढ़ा दिया था बाइक

खुर्सीपार थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर तेल्हानाला क्षेत्र की है। आरोपी रविंद्र और राजेश की भांजी ने घर के सामने रंगोली बनाया था। जिस पर मृतक मंगल उडिय़ा और तुषार वर्मा ने बाइक चढ़ा दिया था। सुबह इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ।

चाकू लेकर घूम रहे थे मृतक

दोपहर में मृतक मंगल उडिय़ा और तुषार वर्मा चाकू लेकर घूम रहे थे। इस दौरान उनकी आरोपी रविंद्र और राजेश से झड़प हो गई। आरोपियों ने मृतक से चाकू छिनकर दोनों युवकों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे मंगल की मौके पर ही मौत हो गई और तुषार गंभीर रूप से घायल हो गया है। चाकूबाजी की घटना होने के बाद क्षेत्र में बवाल मच गया। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला।