BJP पार्षद ने निगम ऑफिस में ठेकेदार पर किया हमला

CG PRIME NEWS

लहूलुहान ठेकेदार बोला मुझे कुछ हुआ तो जिम्मेदार नेता जी होंगे

CG Prime News@रायपुर. BJP councilor attacked contractor in RAIPUR corporation office रायपुर नगर निगम (Raipur nagar nigam) में एक भाजपा पार्षद और ठेकेदार के बीच जमकर मारपीट हो गई। पूरा मामला निगम के जोन 9 कार्यालय की है। जहां टेंडर का फार्म लेने पहुंचे ठेकेदार ओम राठौर से पार्षद रोहित कुमार साहू की पहले तीखी बहस हुई फिर विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। मिली जानकारी के अनुसार नेताजी सुभाष चन्द्र बोस वार्ड के पार्षद रोहित कुमार साहू ने ठेकेदार ओम राठौर को पेपर वेट में मारा जिससे ठेकेदार की नाक में चोट आई है। विवाद के बाद ठेकेदार संघ शिकायत लेकर थाने पहुंचा है।

टेंडर शाखा में हुआ विवाद

गुरुवार को जब ठेकेदार ओम राठौर टेंडर फॉर्म लेने पहुंचे, तभी पार्षद रोहित साहू भी मौके पर पहुंच गए। दोनों के बीच विवाद छिड़ गया और इसी दौरान टेबल पर पड़े पेपर वेट को रोहित ने ओम की नाक पर दे मारा। इस हमले में ओम के नाक खून निकलने लगा। विवाद के बाद ओम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहें है कि अगर मैं मरता हूं या मुझे कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार पार्षद रोहित साहू होगा।

इसलिए हुआ विवाद

भाजपा पार्षद रोहित साहू और निगम में रजिस्टर्ड ठेकेदार ओम राठौर के बीच टेंडर को लेकर विवाद हो गया था। मिली जानकारी के मुताबिक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस वार्ड के भावना नगर में सीसी रोड निर्माण के लिए टेंडर निकला था। पार्षद रोहित साहू नहीं चाहते थे कि ठेकेदार ओम उनके वार्ड में काम करें। इस बीच ठेकेदार संघ के जुड़े ठेकेदार पार्षद पर एफआईआर (FIR) दर्ज करवाने को लेकर बड़ी संख्या में थाने में पहुंचे हैं।