दुर्ग कोतवाली अंतर्गत मोनेट चर्च के पास घटना
CG Prime News@
भिलाई. ट्रेलर चालक ने बाइक सवार को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में बाइक ट्रक में फस गई, लेकिन चालक करीब 10 मीटर तक घसीटते हुए उसे ले गया। इसके बाद चालक ने ट्रेलर को खड़ी किया। बाइक सवार युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं ट्रक को कब्जे में लेकर थाना में खड़ी करा किया है।
दुर्ग कोतवाली टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि घटना शनिवार दोपहर करीब 3 बजे की है। बाइक चालक हेमंत कोसरिया (45 वर्ष) दुर्ग से भिलाई की ओर जा रहा था। उसके आगे एक एक्सयूवी कार जा रही थी। कार चालक ने आगे जाकर गाड़ी को खड़ी किया और गेट को खोल दिया। तब तक हेमंत बाइक से पहुंच गया। गेट से टकराए न जिसे बचाने के चक्कर में उसकी बाइक लड़खड़ा गई। साइड से जा रहे ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया। हेमंत पर ट्रक का पहिया चढ़ गया। बाइक फेका गई और हेमंत ट्रेलर में फस गया। थोड़ी दूर घसीटाया और ट्रेलर चालक हेमंत को रौंदते हुए निकल गया। जब लोगों ने शोर मचाया। तब आगे जाकर ट्रक को खड़ी किया। आस-पास लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसे नहीं बताया जा सका। अस्पताल में उसकी सांसे थम गई। ट्रक को जब्त कर थाना में खड़ी कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

