Big Breaking: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई के घर ईडी का छापा, पीपीई किट पहनकर पहुंचे अधिकारी

नई दिल्ली. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई के घर ईडी ने छापा मारा है। दरअसल फर्टिलाइजर घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय लगातार छापेमारी कर रही है। इसी के तहत अब सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के घर पर भी छापा मारा गया है। अग्रसेन गहलोत के मंडोर के पास नौ मील स्थित अग्रेसन गहलोत के घर पर यह छापेमारी हुई है। बताया जा रहा है कि घर पर पीपीई किट पहनकर पहुंचे ईडी के अधिकारी पहुंचे हैं। हाल ही में सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत का नाम फर्टिलाइजर घोटाले में सामने आया था। अग्रसेन पर आरोप है कि उन्होंने 2007 से 2009 के बीच किसानों का पैसा मारकर प्राइवेट कंपनियों को दिया। राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच सीएम गहलोत के करीबियों पर शिकंजा कसता जा रहा है।

Leave a Reply