Big News: छत्तीसगढ़ में स्टील कारोबारी के बेटे की गोली मारकर हत्या, सीने में धंसी 2 गोली, कार में खून से सना मिला शव

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक स्टील कारोबारी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बुधवार सुबह अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ रोड में युवक की कार लावारिस हालत में मिली थी। जब कार का शीशा तोड़कर चेक किया गया तो युवक मृत अवस्था में मिला। युवक को रिवॉल्वर से तीन गोलियां मारी गई है। जिसमें से दो गोलियां उसके सीने में धसी मिली है।
मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र के चठीरमा क्षेत्र का है

मिली जानकारी के अनुसार अंबिका स्टील इंडस्ट्री के संचालक महेश केडिया का 25 वर्षीय बेटा अक्षत अग्रवाल देर शाम अपनी कर से निकला था। देर रात तक वह घर नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

बुधवार सुबह अक्षत की कार को लावारिस हालत में देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस ने गाड़ी का शीशा तोड़कर कार को अनलॉक किया तो ड्राइवर सीट पर अक्षत की लाश मिली। वहीं पुलिस को गाड़ी से तीन रिवाल्वर भी मिले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जिस रिवाल्वर से गोली चली है वह अक्षत की ही है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया है। डीएसपी अमोलक सिंह के नेतृत्व में पुलिस की जांच जारी है।