@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में 12 वीं बोर्ड (CG Board Result 2024) के रिजल्ट से निराश एक और छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र की है। जहां संकरी गांव की रहने वाली वसुंधरा बारले ने घर पर ही दुपट्टे का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने बताया वह शुरू से पढ़ाई में अच्छी थी। हर बार उसके 80 प्रतिशत आते थे लेकिन इस बार बोर्ड एग्जाम में उसे 63 प्रतिशत मिले। जिससे वह काफी दु:खी थी।
13 दिन में पांच छात्राओं ने किया सुसाइड
पुलिस ने बताया कि छात्रा का शव मंगलवार सुबह घर में ही फांसी पर लटका हुआ मिला है। बताया जा रहा है कि छात्रा के 12वीं में 63 फीसदी नंबर आए थे। इसके चलते वह तनाव में थी। छात्रा की खुदकुशी करने की सूचना संकरी गांव के उप सरपंच संतराम नागर ने पुलिस को दी। छत्तीसगढ़ में 13 दिन में 5 छात्राएं खुदकुशी कर चुकी हैं। इनमें 2 छात्राएं 10वीं और 3 लड़कियां 12वीं कक्षा की थीं।
सुबह परिजनों ने देखा तो हो चुकी थी मौत
पुलिस ने बताया कि वसुंधरा का शव छत पर लगी ग्रिल में दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ मिला था। मंगलवार सुबह वसुंधरा के नहीं दिखने पर परिजनों ने उसे काफी आवाज लगाई। जब कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला तो घर वाले कमरे में देखने पहुंचे। हालांकि तब तक वसुंधरा की मौत हो चुकी थी। आशंका है कि देर रात ही वसुंधरा ने फांसी लगा ली होगी।

