@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. भिलाई के सुपेला सरकारी अस्पताल में शराब के नशे में घुसकर पांच लड़कों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ कर दी। वहीं ड्यूटी में तैनात एक वार्ड बॉय और पुलिस जवान से भी मारपीट की। मामला मंगलवार सुबह 6:00 के लगभग का है। पुलिस ने बताया की इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार पांचों युवक अपने एक घायल साथी का उपचार कराने के लिए सुबह सुबह लाल बहादुर शास्त्री सुपेला अस्पताल पहुंचे थे। जब वार्ड बॉय ने उन्हें पर्ची कटाने के लिए कहा तो खुद को भाजपा नेता बताकर धौंस दिखने लगे। वार्ड बॉय से विवाद करने लगे। जब वार्ड बॉय ने ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल को मौके पर बुलाया तो नशे में धुत युवकों ने कांस्टेबल से भी विवाद कर लिया। पुलिस को ना बुलाने की धमकी देते हुए सुपेला अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। वहीं सिपाही और वार्ड बॉय से मारपीट भी की। इस दौरान नर्स और डॉक्टर से भी आरोपी युवकों ने अभद्रता की। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
डॉक्टर ने किया काम बंद
लाल बहादुर शास्त्री सुपेला अस्पताल में वार्ड बॉय, नर्सों और डॉक्टर से अभद्रता के विरोध में डॉक्टर्स ने आज काम बंद कर दिया है। सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही चालू रखी गई है। सुपेला अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर पियाम सिंह ने बताया कि अस्पताल के स्टाफ से मारपीट करना दुर्भाग्यजनक है। इसलिए विरोध में काम बंद रखा गया है।
ये आरोपी हुए गिरफ़्तार
- अभय चौबे पिता राजीव चौबे उम्र 24 वर्ष पता चरोदा स्टेट बैंक के पास भिलाई 3
- गौतम सिंह राजपूत पिता सूर्यभान सिंह राजपूत उमर 21 वर्ष पता शांति पारा तलाब रोड
- सागर पटेल पिता स्वर्गीय रामलाल पटेल उमर 20 वर्ष पता तालाब के पास शांति पर भिलाई 3
- मुन्ना भिलाई 3
- गिरीश साहू पुरैना भिलाई 3 ड्राइवर
