@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@बिलासपुर. भिलाई नगर निगम के कांग्रेस पार्षद को हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। कांग्रेस पार्षद नीतेश यादव को हाईकोर्ट ने बर्खास्त कर दिया है। नगर निगम भिलाई के वार्ड 24 हाउसिंग बोर्ड के पार्षद पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के जरिए चुनाव लडऩे के चलते कार्रवाई हुई है। भाजपा के छाया पार्षद सिद्धार्थ यादव ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले में एक्शन लिया है।
दिया था आवदेन
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्षद नीतेश यादव ने जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए केवल आवेदन दिया था। बिना प्रमाण पत्र के आवेदन की रसीद पर पार्षद चुनाव लड़ा था। हाईकोर्ट ने संभागायुक्त को मामले के निराकरण के निर्देश दिए हैं।

