Big News: डिप्टी CM विजय की सुरक्षा में बड़ी चूक, तय जगह पर नहीं उतरा हेलीकॉप्टर, बाइक सवार से लिफ्ट मांगकर सांसद के घर पहुंचे

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@कवर्धा. छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा (CG deputy cm vijay sharma) की सुरक्षा में शुक्रवार को बड़ी चूक हो गई। कवर्धा में उनका हेलीकॉप्टर पहले से तय जगह पर नहीं उतरा जिसके कारण उन्हें स्थानीय युवक के साथ बाइक पर लिफ्ट मांगकर सांसद संतोष पांडेय के निवास पहुंचना पड़ा। दरअसल डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर शहर के पुलिस लाइन में बने हेलीपैड में लैंड करना था, लेकिन लैंडिंग पीजी ग्राउंड में कर दी गई। जब उन्होंने यहां लैंड किया तो पुलिस का एक भी अधिकारी वहां मौजूद नहीं था।

मीडिया के सामने बोले मैं तो यहीं का हूं
सुरक्षा में चूक मामले में मीडिया के सामने डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इसे साधारण बात बोलकर टाल दिया। डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं एक आम आदमी हूं, आम आदमी के साथ रहना मेरी आदत है। हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद बाइक से सांसद संतोष पांडेय के घर जाकर मुझे बहुत आनंद आया। उन्होंने कहा कि कवर्धा में क्या सुरक्षा, मैं तो यहीं का रहने वाला हूं और यहां की गली-गली से वाकिफ हूं। उन्होंने कहा कि 2 हेलीपैड बनाए गए थे। जहां हेलीकॉप्टर लैंड करना था, उसकी जगह वो दूसरे हेलीपैड पर लैंड हो गया।

युवक की बाइक में बैठे

शुक्रवार को जब डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ, तब मौके पर ना कोई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद था और ना कोई पार्टी कार्यकर्ता। लैंडिंग के बाद हेलीकॉप्टर देखने आए एक आम युवक को विजय शर्मा ने बुलाया और उसकी बाइक पर बैठकर सांसद संतोष पांडेय के घर पहुंचे। इधर जैसे ही अधिकारियों को उनके पहुंच जाने की खबर मिली, सुरक्षा में हुई इतनी बड़ी चूक को लेकर उनके होश उड़ गए। गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी भारी लापरवाही को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। विजय शर्मा कबीरधाम जिले के कई गांवों में प्रचार के लिए पहुंचे थे।