Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » Big breaking: छावनी में गैंगवार का सरगना बीजेपी नेता विशाखापटनम से गिरफ्तार, सुबह तक लेकर पहुंचेगी पुलिस

Big breaking: छावनी में गैंगवार का सरगना बीजेपी नेता विशाखापटनम से गिरफ्तार, सुबह तक लेकर पहुंचेगी पुलिस

by cgprimenews.com
0 comments

अब तक 7 आरोपी पकड़ा चुके, एक फरार को तलाश रही पुलिस

भिलाई@ CG Prime News. छावनी थाना अंतर्गत गैंगवार की घटना का मास्टरमाइंड आरोपी बीजेपी नेता लोकेश पांडेय को विशाखापटनम से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी एक होटल में ठहरा था। पुलिस मोबाइल लोकेशन और बैंक ट्रांजेक्शन के जरिए आरोपी तक पहुंची और उसे एक होटल से दबोच लिया। बता दें इस मामले से जुडे़ 6 आरोपियों को पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर लिया था। वहीं फरार एक आरोपी चिकू की तलाश जारी है। आज पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता लोकेश पांडे़य अपनी कार से नहीं भगा। कार को यही अपने छोटे भाई को देकर मोबाइलों को बंदकर कर लिया और वह जगदलपुर चला गया। वहां से आध्र प्रदेश में भाग गया। जहां समुद्र किनारे और विशाखापटनम आदि में घुमता रहा। मोबाइल बंद होने के कारण पुलिस को उसे पकड़ना बड़ी चुनौती थी। पुलिस ने दबाव बनाने उसके परिवार को नजरबंद कर लिया। निगरानी रखते हुए पुलिस ने लोकेश कुमार पांडेय के ट्रांजेक्शन पर फोकस किया। इसी बीच मुखबिरी से पता चला कि वह विशाखापटनम के पहले रूका है। पुलिस की दो टीम वहां पहुंची और उसे एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में फरार आरोपी चिकू की पुलिस तलाश तर रही है।

अपराधियों में पुलिस का खौफ रहे, बुल्डोजर का लिया सहारा

रंजीत सिंह की बेरहमी से हत्या कर आरोपी लोकेश की कार में बाठकर चले गए। रामनगर स्थित लोकेश पांडेय की दुकान पर हत्या में प्रयुक्त हथियार और खून से लथपथ कपड़े को छत पर रखा और फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया। बीजेपी नेता लोकेश पांडेय के परिवार को अपनी निगरानी में रखा। अपराधियों पर खौफ लाने लोकेश की दुकान के सामने अतिक्रमण को बुल्डोजर से ढहा दिया। इसके बाद लोकेश दहशत में आ गया। उसके अन्य आरोरी भी दहशत में आ गए।

रंजीत को बेहद खतरनाक मौत दी आरोपियों ने

19 जून की रात 12.15 बजे साईं नगर हनुमान मंदिर के पास रंजीत सिंह की हत्या करने बीजेपी नेता लोकेश पांडेय ने आरोपियों को अपनी सफेद रंग की कार में बैठाकर ले गया। जहां आठ लोग मिलकर बदमाश रंजीत सिंह की हत्या की। इसके बाद सभी आरोपी भाग गए थे। आरोपी कैंप-१ साक्षरता चौक निवासी सोना उर्फ जोश अब्राहम पिता जोसफ उर्फ राकेश अन्ना (22 वर्ष), अमन भारती उर्फ  गणेश्वर उर्फ टिम्पू पिता नेमचंद भारती (24 वर्ष), बिसेलाल भारती उर्फ छोटू पिता नेमचंद भारती (27 वर्ष), भूपेन्द्र साहू पिता कामता प्रसाद साहू (23 वर्ष), निखिल साहू पिता अशोक साहू (19 वर्ष) और सुपेला इंदिरा नगर प्रीतम सिंह उर्फ पिन्टू पिता विजय सिंह चौहान (22 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।

You may also like