Big Breaking : वाह साहब मान गए… शहर की सफाई देखने सुबह अकेले साइकिल में घुमते रहे रिसाली निगम के आयुक्त

– पहले ही दौड़ में रिसाली को स्वच्छता में नंबर वन लाने खुद मौके पर रहकर सफाई करवा रहे

भिलाई@CG Prime News. सवा लाख की आबादी वाले नवगठित रिसाली नगर पालिक निगम इस बार स्वच्छता स्पर्धा की दौड़ में शामिल होगा। इसके लिए निगम ने कार्य योजना तैयार की है। शनिवार को एडीएम व निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे गलियों और पॉश कालोनी में चल रहे कार्यो को देखने साइकिल से पहुंचे।

नगर पालिक निगम के आयुक्त सबसे पहले रिसाली चौक पहुंचे। वहां की सफाई व्यवस्था देखने के बाद वे गार्डन पहुंचे। जहां स्वयं उपस्थित होकर घास कटर मशीन से कटीले झाडिय़ों और बढ़ चुके घास को कटिंग कराई। इसके बाद आयुक्त झुग्गी बस्ती रूआबांधा पहुंचे और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान सफाई कामगारों को गीला व सूखा कचरा एक साथ रखने पर समझाईश दी कि नागरिकों से कचरा अलग-अलग ले।

घरों में लगे कूलर की जांच

मौसम के बदलते ही मच्छर का प्रकोप बढऩे लगा है। नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेर घरों में लगे कूलर को खाली कराने के निर्देश दिए है। स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षक बिजेन्द्र परिहार व सतीश देवांगन ने बताया कि उनकी टीम डोर टू डोर पहुंचकर मच्छर मार दवा का छिड़काव कर रही है। वहीं कूलर का पानी खाली कर ट्रीटमेंट भी किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अब तक 25 हजार टेमीफॉस की शीशी का वितरण किया जा चुका है।

Leave a Reply