Big Breaking. राजनांदगांव में नशीली दवा बेचते दो आरोपी गिरफ्तार, बिना नंबर प्लेट के गाड़ी में तलाश रहे थे ग्राहक

राजनांदगांव@CG Prime. दुर्ग संभाग के राजनांदगांव जिले के चिचोला पुलिस ने नशीली दवा बेच रहे दो आरोपियों को पाटेकोहरा आरटीओ बैरियर के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नशीली दवाई बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ 22/8, 27 (क) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल दाखिल कराया गया है। जिले में नशीली दवा बेचते पकड़े जाने की संभवत: यह पहली कार्रवाई है। इस मामले में कड़ाई से पूछताछ करने और बारीकी से जांच में नशीली दवा के खपाने के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है।

बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में सवार थे आरोपी

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आरोपी पृथ्वी पिता राजकुमार नेपाली 22 निवासी दल्ली राजहरा व ठाकुर राम पिता मेकलाल यादव 21 साल नेवई जिला दुर्ग निवासी बिना नंबर प्लेट वाले मोपेट गाड़ी में नशीली दवा लेकर बेचने के लिए चिचोला बैरियर के पास ग्राहक तलाश रहे थे। मुखबिर की सूचना पर चिचोला पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों के पास से प्रतिबंधित नशीली दवा स्पेस ट्रैनकैन प्लस कैप्सूल 114 रैपर प्रत्येक रैपर में 24-24 नग कैप्सूल कुल 2738 कीमती 17 हजार 784 व एल्प्राकैन 0.5 टैबलेट रैपर प्रत्येक रैपर में 75-75 टेबेलेट कुल 1200 नग टैबलेट कीमती 2880 रुपए बरामद किया गया। इसकी जुमला कीमत 20 हजार 664 रुपए है। इसके अलावा मोपेड वाहन को भी जब्त की गई है।

Leave a Reply