मोहलई स्कूल के समाने जमकर चाकूबाजी
पुलिस ने रातोरात नाबालिग समेत पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
@CG Prime News @R.Sharma
भिलाई. दुर्ग मोहलई स्कूल के सामने आधी रात को जमकर चाकू चला। चाकू उस युवक पर बरसाया गया, जो एक लड़की से मोहब्बत करता था। हालाकि घटना की सूचना पर पुलिस ने तीन नाबालिग समेत पांच आरोपियों को रातोंरात दबोच लिया है। पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश भी थी।आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना में पूछताछ की जा रही है।
दुर्ग कोतवाली टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि घटना रविवार व सोमवार दरमियानी रात 12 बजे की है। मोहलई निवासी ओम प्रकाश पटेल (21 वर्ष) एक लड़की से मोहब्बत करता था, लेकिन युवती के मौसेरा भाई को स्वीकार नहीं था। एक सप्ताह पहले ही उसने ओम प्रकाश से लड़ाई किया था। हिदायत भी दी थी कि मेरी बहन से दूर हो जा। वरना जान से मार दूंगा। हुआ ऐसा ही कुछ। रविवार को मोहलई में पार्टी थी। जहां ओम प्रकाश मौजूद था। जानकारी आरोपियों को मिली। उसने अपने साथियों को बुलाया और चाकू से लैस होकर पंचशील नगर से मोहलई पहुंचे। जहां स्कूल के सामने ओम प्रकाश पटेल उर्फ निखिल पटेल को बुलाया। आरोपी लखन, विकास कुमार साहू और तीन नाबालिग मिलकर उस पर चाकू बरसाने लगे। ताबड़तोड़ गले पर तीन वार किए। ओम प्रकाश जमीन पर गिर गया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
रातभर में आरोपियों को खोज निकाला
टीआई ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल पेट्रोलिंग टीम को एक्टिव किया। टीम ने रातभर मोहलई और पंचशील नगर को खंगाल डाला। तब जाकर मोहब्बत को दुश्मनों को खोज सके। जिसमें लखन ढिबर, विकास साहू और तीन नाबालिग निकले। आरोपियों के निशानदेही पर चाकू जब्त किया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

