Big Breaking. 50 से भी ज्यादा महिलाओं और लड़कियों को लूटने वाला सीरियल लुटेरा गिरफ्तार, सुनसान सड़कों पर बनाता था शिकार

भिलाई@CG Prime News. सुनसान सड़कों पर अकेली महिलाओं औ युवतियों से मोबाइल लूटने और चैन स्नेचिंग करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक महंगे कपड़ों और शराब का शौकीन है। इस शौक को पूरा करने के लिए दुर्ग-भिलाई और रायपुर क्षेत्र में अब तक 50 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। मंगलवार को दुर्ग एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर व एएसपी रोहित कुमार झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि युवक के पीछे लगभग 15 दिनों तक पुलिस टीम लगी रही जिसके बाद आरोपी अभिषेक एम.जोशी को गिरफ्तार किया गया है। कॉन्फ्रेंस में सीएसपी राकेश जोशी, सीएसपी विवेक शुक्ला और टीआई जितेन्द्र वर्मा उपस्थित रहे

युवती ने की थी शिकायत

4 नवंबर को सेक्टर 10 के पास आरुषि पांडे अपनी स्कूटी क्रमांक सीजी 07/ बीसी 0717 से जा रही थी। इसी बीच सुनसान इलाके में युवती पर चाकू से प्राणघातक हमला कर रेडमी नोट प्रो का मोबाइल छीनकर युवक फरार हो गया। आरोपी ने युवती के नाक मुंह, हाथ पेट एवं सीने में हमला किया था। दिनदहाड़े हुई महिला संबंधी घटित मुक्त अपराध एवं पूर्व में हुए जिले में इस प्रकार की मोबाइल छीनने एवं चेन स्नैचिंग की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए टीम गठित की गई।

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

गठित की गई टीम ने पूर्व में दुर्ग सहित आसपास के जिलों में महिलाओं के साथ इस प्रकार की घटित घटनाओं की जानकारी प्राप्त की गई। एकत्र की गई जानकारी एवं तरीका वारदात के आधार पर ज्ञात हुआ की घटनाएं एक ही आरोपी द्वारा अंजाम दी गई है। जिसके आधार पर संदेही अभिषेक एम. जोशी को पकड़कर पूछताछ किया गया। प्रारंभ में पुलिस को लगातार गुमराह करता रहा किंतु तकनीकी आधार पर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने लगभग 50 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि वह शहर में पॉश कालोनियों सुबह और शाम को टहलने वाली महिलाओं और लड़कियों को ही अकेले पाकर मोबाइल और सोने की चैन लूटता था। लूट के पैसे से शराब पीने और कपड़ा खरीदने के शौक पूरा करता। आरोपी का स्थाई ठिकाना नहीं था। रायपुर दुर्ग में होटल बदल-बदल कर रहता था।

इन्होंने पकड़ा आरोपी को

आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक नरेश पटेल प्रभारी साइबरक्राइम, निरीक्षक जितेंद्र वर्मा थाना प्रभारी वैशाली नगर, उप निरीक्षक राजीव तिवारी थाना भिलाई नगर सहायक उपनिरीक्षक पूर्ण बहादुर, थाना भिलाई नगर, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर बंजीर, प्रधान आरक्षक संतोष शर्मा आरक्षक शाहबाज खान आरक्षक संतोष गुप्ता, अनूप शर्मा, पंकज कुमार, शमीम खान, पन्नेलाल, जुगनू सिंह, उपेंद्र यादव, विक्रांत यादव की भूमिका सराहनीय रही। रायपुर पुलिस का भी सहयोग रहा।

Leave a Reply