Big Breaking: SBI एटीएम में चोरी की कोशिश, दो युवक गिरफ्तार, सुबह 6 बजे मशीन तोडऩे कार से पहुंचे थे चार बदमाश

दुर्ग@ CG Prime News. दुर्ग जेवरा चौकी क्षेत्र के SBI एटीएम में चोरी की कोशिश करते हुए एक बदमाश को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया है। दूसरे आरोपी को धमधा के पास पकड़ाया। अन्य दो आरोपी कार से भागने में कामयाब रहे।

पुलिस के मुताबिक आरोपी शनिवार अल सुबह एटीएम मशीन को तोड़कर चोरी करने के लिए घुसे थे। इसी बीच डायल 112 की टीम को युवकों की गतिविधि संदिग्ध होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंचती आरोपियों को भनक लग गई। पुलिस एटीएम की ओर जाने लगी तो आरोपी देखकर हड़बड़ा गए और कार में सवार होकर भागने की कोशिश करने लगे। इसी बीच आरोपी इब्राहिम को पुलिस जवानों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। वहीं कार का पीछा की। दूसरा आरोपी जुनेद धमधा के निकट में पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेवरा चौकी लाया गया है।

कार से पहुंचे थे एटीएम में चोरी करने

जेवरा चौकी पुलिस ने बताया कि शनिवार अल सुबह चार युवक कार में सवार होकर एसबीआई के एटीएम में चोरी करने के लिए घुसे थे। दो युवक एटीएम के अंदर और दो युवक बाहर थे। संदेह के आधार पर जब डायल 112 की टीम एटीएम के करीब पहुंची तो चारों युवक भागने लगे। युवकों ने एटीएम मशीन को तोडऩे का प्रयास किया है।

गैंग बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे युवक

दुर्ग सीएसपी कौशलेंद्र देव पटेल ने बताया कि एटीएम में चोरी करते हुए पकड़े गए युवक गैंग बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। धमधा, दुर्ग और भिलाई के कई जगहों पर इन युवकों ने बड़ी चोरियां की है। गैंग के बाकी युवकों को पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। कई बड़ी चोरियां का खुलासा होगा।