Saturday, December 27, 2025
Home » Blog » Big Breaking : श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना पॉजीटिव मरीज अस्पताल से भागा, खोज रही पुलिस

Big Breaking : श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना पॉजीटिव मरीज अस्पताल से भागा, खोज रही पुलिस

by cgprimenews.com
0 comments

भिलाई. CG Prime News@ शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज कोबिड अस्पताल की व्यवस्था से परेशान होकर दो दिन से भर्ती मरीज सोमवार को सुबह अचानक लापता हो गया। अस्पताल प्रबंधन ने पहले खोजबीन की, जब नहीं मिला तो शिकायत स्मृति नगर चौकी में की। हलांकि पुलिस शिकायत करने वाले कर्मचारी का नाम नहीं बता रही है। पुलिस का कहना है कि फरार कोरोना पॉजीटिव मरीज की खोजबीन की जा रही है।
स्मृति नगर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार सुबह 6 बजे की घटना है। 22 अगस्त को सेक्टर-6 निवासी 22 वर्षीय युवक की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई, उसे तत्काल शंकराचार्य कोबिड अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर उसका इलाज कर रहे थे। सोमवार को सुबह 6 बजे नास्ता के बहाने निकला। इसके बाद लौटा ही नहीं। अस्पताल प्रबंधन का कोई स्टाफ उसे जाते हुए नहीं देखा। कोरोना पॉजीटिव की खोजबीन की जा रही है। इसके बाद मामले में प्रकरण दर्ज किया जाएगा। दुर्ग सीएचएमओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि 22 अगस्त को कोरोना पॉजीटिव मरीज को भर्ती हुआ। 24 अगस्त को नास्ता के बहाने से निकल गया। हॉस्पिटल की सुरक्षा व्यवस्था में चुक हुई है। समिति बनाकर इसकी जांच की जाएगी। इसकी शिकायत पुलिस में कर दी गई है।

ad

You may also like

Leave a Comment