5 दिन तक कोर्ट से मिली ईडी रिमांड
CG Prime News@भिलाई. महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दो आरोपी नितिन टेबरेवाल और अमित अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। ईडी ने दोनों आरोपियों को रायपुर फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से 5 दिन तक ईडी रिमांड मिला है। आरोपी अमित अग्रवाल ने रायपुर में ढाई करोड़ की प्रॉपर्टी महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा की काली कमाई से बनाया है।
ईडी के एडवोकेट से मिली जानकारी के मुताबिक कोलकाता निवासी आरोपी शेयर ट्रेडिंग कारोबारी नितिन टेबरेवाल और रायगढ़ निवासी अमित अग्रवाल को समन के जरिए रायपुर कार्यालय बुलाया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि महादेव ऐप के पैसे को हवाला करने वाला विकास छापरिया से आरोपी नितित टेबरेवाल का संपर्क है। ईडी को उससे जुडे़ कई अहम साक्ष्य मिले है। इधर आरोपी नितिन अग्रवाल महादेव ऐप के ऑपरेटर अतुल अग्रवाल का भाई है। नितिन महादेव ऐप के पैसे को अपनी पत्नी के खाते में मंगाता था। उस रकम से रायपुर के छेड़ीखेड़ी में डेढ़ करोड़ की प्रापर्टी खरीदी है। दोनों आरोपियों को ईडी ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। 17 जनवरी तक ईडी रिमांड लिया गया है। महादेव ऐप के मामाले में ईडी के अधिकारियों को आरोपियों से बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है।