– आर्थिक तंगी और भाई व भाभी से परेशान दंपति ने की एक साथ आत्महत्या
भिलाई@CG Prime News. दुर्ग जिले में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सोमवार को पति-पत्नी ने साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस कमरे की तलाशी ले रही है। पुलिस को कमरे में पति व पत्नी द्वारा लिखा हुआ दो सुसाइडलनोट मिला है, जिसमें आर्थिक तंगी और बड़े भाई और भाभी द्वारा परेशान करने की बात दर्शाया है। सुसाइडनोट में लिखा है कि मुझे पैसा कमाने के बहुत अवसर मिला, लेकिन मैं बचा नहीं सका। कई संस्थानों में नौकरी के अवरस मिला लेकिन मां से दूर हो जाने की वजह से ज्वाइन नहीं किया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
घटना चरोदा निगम क्षेत्र के जंजगिरी बस्ती की है। जंजगिरी में किराए से मकान लेकर रहने वाले दंपती ने यह खौफनाक कदम उठाया है। दोहरे आत्महत्या की सूचना मिलते ही मौके पर सीएसपी विश्वास चंद्राकर और भिलाई तीन टीआई विनय बघेल पहुंचे हैं। पुलिस ने बताया कि सुशील यादव उम्र 34 वर्ष और पत्नी अनीता यादव उम्र 33 वर्ष दोनों घर का दरवाजा बंदकर आत्मघाती कदम उठाया है। बता दें सुशील यादव के पिता नागा यादव रेलवे से रिटायर्ड हो चुके थे। साईं विला कॉलोनी में रहते है। बड़ा भाई सुनील यादव आर्मी में नौकरी करता है। सास ससुर के साथ सुनील की पत्नी रहती है। पुलिस ने उसे सूचना दे दिया है। वह फ्लाइट से रवाना हो गया है।

एक ही फंदा बनाकर झूल गए पति-पत्नी
पुलिस ने बताया कि जंजगिरी बस्ती में किराए के मकान में रहने वाले दंपती का शव एक ही फंदे पर लटका मिला है। पति जहां घरेलू कपड़ों में है। वहीं पत्नी सलवार सूट पहने हुए है। जांच करने पर पता चला है कि पति सुशील की एक बैंक एटीएम विंग में नौकरी करता था, लेकिन किसी कारणवस उसकी नौकरी छूट गई थी। जिससे वह काफी डिप्रेशन में था। आर्थिक तंगी को लेकर पति व पत्नी में नोकझोक होता रहता था।
दो दिन पहले सोलर उर्जा विभाग में नौकरी ज्वाइन करना था
पुलिस ने बताया कि दोनों मूलत: यूपी के रहने वाले थे। घटना आज सुबह की है, बस्ती की लोगों ने घटना की सूचना दी। पुलिस अनुमान लगा रही है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा, जिसके बाद दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया होगा। फिलहाल दोनों का शव फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पड़ोसियों से भी दोनों के बारे में पूछताछ की जा रही है। सुशील यादव के पिता ने उसके बैंक विवाद को पैसा जमाकर खत्म कर दिया था। उसकी सोलर कंपनी में नौकरी लगवाई दो दिन पहले ज्वाइन करने वाला था।
