Big Breaking: भिलाई में नामी व्यापारी के गोदाम में GST का छापा, अधिकारियों को देखते ही व्यापारी और मैनेजर हुए फरार

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ की स्टील सिटी भिलाई में सीजी जीएसटी की टीम ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा छापा मारा है। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे सीजी जीएसटी (GST Raid in Bhilai) की टीम ने भिलाई के केंप 2 जेपी नगर में व्यापारी के गुटखा गोदाम में छापेमार कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार छापा मारने गए अधिकारियों को देखते ही गुटखा डीलर और मैनेजर गोदाम से फरार हो गए। जिसके बाद जीएसटी के अधिकारियों ने वहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त कर लिया है। गोदाम को सील करने की तैयारी कर रहे हैं।

आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारी पहुंचे

सीजी जीएसटी विभाग को गुटखा डीलर के खिलाफ लगातार टैक्स से संबंधित हेरा फेरी की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद व्यापारी के घर और गोदाम में यह छापेमार कार्रवाई की गई है। जीएसटी की टीम व्यापारी की तलाश में भी जुट गई है। वहीं गोदाम को सील करने की कार्रवाई की जा रही है। लेकिन करीब ढाई घंटे के इंतजार के बाद गोदाम को खोला गया। वहीं दूसरी टीम उत्तम टाकीज पावर हाउस ऑफिस में दबिश दी है।