Big Breaking: दुर्ग पुलिस को मालवाहक में मिला 112 किलो गांजा, पुलिस ने पीछा किया तो गाड़ी छोड़कर भागे तस्कर

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News @दुर्ग. दुर्ग जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक मालवाहक गाड़ी का पीछा करते हुए गाड़ी से 112 किलो गांजा बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग पुलिस पिछले कई दिनों से गांजा तस्करों के पीछे लगी हुई थी। मंगलवार को पुलिस ने सूचना के आधार पर मालवाहक का पीछा किया। पुलिस को देखकर मालवाहक चालक और गांजा तस्कर गाड़ी जेवरा चौकी अन्तर्गत आने वाले कचानदुर के खार में छोड़कर भाग खड़े हुए।

जेवरा चौकी प्रभारी राजेश साहू ने मालवाहक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने मालवाहक की तलाशी ली तो सीट के नीचे बने चेंबर में 112 किलो गांजा मिला है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि ओडिशा से गांजा लाकर राज्य में खपाने की कोशिश थी।