भिलाई@CG Prime News. भिलाई इस्पात संयंत्र में सोमवार रात एमआरडी यूनिट टू में बड़ा हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि कुछ मजदूरों को बिना सुरक्षा कॉस्ट्यूम के गर्म स्लैक में पानी डालने के लिए भेज दिया गया। जैसे ही मजदूरों ने स्लैक में पानी डाला उसमें विस्फोट हो गया। इससे 6 मजदूर झुलस गए। इसमें दो मजदूर बीएसपी और 4 मजदूर ठेका श्रमिक थे।
बीएसपी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात 8.30 बजे एमआरडी यूनिट टू में प्रोडक्शन का काम चल रहा था। इस दौरान वहां बड़ी मात्रा ग्रम स्लैक (राखड़) निकली थी। इस स्लैक को ठंडा कर बैठाने के लिए कुछ मजदूरों को लगाया था। यह जानते हुए भी कि स्लैक में पानी डालने से उसमें ब्लास्ट होता है मजदूरों ने सेफ्टी कॉस्ट्यूम नहीं पहना था। जैसे ही उन्होंने पाइप के जरिए पानी छोड़ा स्लैक में ब्लास्ट हो गया और उसमें निकलने वाली गर्म भाप ने 6 मजदूरों को झुलासा दिया। इसमें एक मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है। शेष 5 कर्मी बुरी तरह झुलस गए हैं, इससे उन्हें पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र सेक्टर-9 हॉस्पिटल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है। झुलसे मजदूरों 2 बीएसपी के श्रमिक और 4 यादव इंटरप्राइसेज के ठेका मजदूर हैं।