भिलाई@CG Prime News. शिवनाथ नदी में 26 वर्षीय युवती ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया। मौके पर कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला।
घटना शनिवार सुबह करीब 7 बजे की है। पुलगांव थाना पुलिस ने बताया कि बनियापारा निवासी दिव्यानी अग्रवाल (26 वर्ष) की गुमशुदगी कोतवाली दुर्ग थाना में दर्ज है। परिजनों ने बताया कि वह शुक्रवार को बिना बताए घर से निकली है। पुलिस ने पता साजी की तो शिवनाथ नदी के पास उसकी स्कूटर मिली। उसने सुबह नदी में छलांग लाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।