Big Breaking : सहकारी केंद्रिय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल के खिलाफ 14 करोड़ 89 लाख गबन व धोखाधड़ी का केस दर्ज

CG Prime News@ दुर्ग. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने आर्थिक गड़बड़ी का केस दर्ज किया है. करीब 14 करोड़ 89 लाख 11 हजार रुपए की हेराफेरी का मामला है. पुलिस ने आरोपी बेलचंदन के खिलाफ धारा 409, 420, 467, 468, 471, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है.

कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि बैंक के सीईओ और असिस्टेंट रजिस्ट्रार ने प्रीतपाल बेलचंदन के खिलाफ पद का दुरुपयोग करते हुए 14 करोड़ 80 लाख रुपए की हेराफेरी और धोखाधड़ी की शिकायत की थी. जांच के बाद इस मामले में पाया गया कि बेलचंदन ने पद में रहते हुए बैंक की बिल्डिंग बनवाने के लिए खरीदी में बेहद अनियमितता की है. इस तरह 13 करोड़ 13 लाख 50 हजार रुपए की हेराफेरी की. वहीं एक दूसरे मामले में किसान को लोन दिया था उसका वन टाइम सेटलमेंट कर दिया, जिसकी शासन से अप्रूवल नहीं लिया. इसमें 1 करोड़ 75 लाख 61 हजार की धोखाधड़ी की. इस तरह दोनों मामले में करीब 14 करोड़ 89 लाख 11 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है. मामले में आरोपी फरार है. उसकी की तलाश की जा रही है.

Leave a Reply