Home » Blog » Big Breaking: रायपुर निजी अस्पताल में लगी आग, एक मरीज की झुलसने से मौत, चार की दम घुटने से सांसे थमी

Big Breaking: रायपुर निजी अस्पताल में लगी आग, एक मरीज की झुलसने से मौत, चार की दम घुटने से सांसे थमी

by cgprimenews.com
0 comments

रायपुर@CG Prime News. रायपुर टिकरापारा स्थित एक निजी हॉस्पिटल में शनिवार को अचानक आग लग गई है। आग लगते ही अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। 50 मरीज भर्ती थे। वहीं अस्पताल के दूसरे माले में लगी आग को बुझाने के लिए तत्काल मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। इस हादसा में एक कोरोना संक्रमित मरीज की आग से बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई है। वहीं चार मकानों की दम घुटने से सांसे था गई। टिकरापारा पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

आईसीयू में करीब 50 मरीज थे भर्ती

जानकारी के मुताबिक आग शार्ट सर्किट की वजह से लगना बताया जा रहा है। जिस समय आग लगी उस वक्त आईसीयू में लगभग 50 मरीज थे। दमकल कर्मियों ने मकानों को बाहर निकाला। इसके बाद तत्काल मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे हैं। आग पर काबू पा लिया गया है।

एसएसपी अजय यादव ने कहा मामले में प्राथमिकी दर्ज

एसएसपी अजय यादव ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर धारा 304A की धारा प्रभावी होगी। CMHO की रिपोर्ट के आधार पर यह देखा जाएगा कि, कोई अन्य धाराएं जुड़ेगी या नही। यह अस्पताल 2014 से रजिस्टर्ड है और बीते आठ अप्रैल को कोविड सेंटर के रुप में सूचीबद्ध हुआ है।

ad

You may also like

Leave a Comment