बालोद @ CG Prime News. डोंगरगांव विकासखंड के अमलीडीह में एबिस कम्पनी में काम करने गए जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम सिब्दी के 22 वर्षीय युवक राहुल की बीजाभांठा के तालाब में डूबने से मौत हो गई।
बता दें घटना शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे की है। एबिस कंपनी में साथ काम करने वाले 4 दोस्त छुट्टी मनाने निकले थे, तभी सभी तालाब में नहाने पहुंचे। मौज मस्ती करते नहा भी रहे थे। तभी राहुल डूबने लगा। बाकी दोस्त उनसे दूर थे। राहुल को तैरना नहीं आता था। ज्यादा गहरे पानी में जाने के कारण वह पानी में डूब गया। उनके दोस्तों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन पता नहीं चल पाया तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद ली। 6 घंटे के रेस्क्यू के बाद राहुल का शव शाम 6 बजे तालाब से निकाला गया।
