कोरबा और महासमुंद लोकसभा सीट में कांग्रेस को बड़ा झटका, 3 हजार से ज्यादा कांग्रेसी BJP में शामिल, बोले मोदी की गारंटी

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थिति दिनोंदिन खराब होती जा रही है। महज दो दिन में एक साथ लगभग 3 हजार से ज्यादा कांग्रेसियों (CG Congress) ने भाजपा की सदस्यता ले ली और कांग्रेस को बॉय-बॉय कह दिया। कोरबा के बाद मंगलवार को राजिम के फिंगेश्वर में भाजपा ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। जहां 1500 कांग्रेसी कार्यकर्ता पार्टी छोड़ बीजेपी(CG BJP) में शामिल हो गए। बता दें कि दो दिन पहले ही कोरबा में 1500 से ज्यादा कांग्रेसियों ने बीजेपी की सदस्यता ली थी।

अबकी बार 400 पार का लगाया नारा

भारतीय जनता पार्टी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जिला गरियाबंद के राजिम विधानसभा क्षेत्र के फिंगेश्वर में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा की उपस्थिति में अबकी बार 400 पार के नारे के साथ 1500 लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया। सम्मेलन में भाजपा पदाधिकारियों ने सभी को बीजेपी का भगवा गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया।