3 युवकों को पकड़कर मामला आयकर विभाग को सौपा
थाना भिलाई भट्ठी एवं एसीसीयू की संयुक्त कार्यवाही
CG Prime News@भिलाई. दुर्ग पुलिस ने लोक सभा चुनाव के मद्देनजर एक बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने सेक्टर-1 SBI बैंक के पास दो कार में संदिग्ध युवक खड़े थे। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर तीन संदिग्धों को पकड़ लिया। कार की चेकिंग की गई तो 2 करोड़ 64 लाख रुपए मिले। युवकों के पास उक्त राशि की दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने रकम जब्त कर तीनों युवकों को पकड़ लिया और मामले की सूचना आयकर विभाग को दी।

ACCU एएसपी अनुराग झा ने बताया कि एसएसपी रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर लोक सभा चुनाव को लेकर जिले में नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। टाउनशिप में भिलाई नगर सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अवैध कारोबार पर नजर रखी जा रही है। 31 जनवरी रात में भिलाई भट्ठी थाना व एसीसीयू की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि भिलाई नगर टाउनशिप स्थित सेक्टर-1 एसबीआई बैंक के पास दो कार खड़ी है, जिसमें युवक संदिग्ध लग रहे है। लोक सभा चुनाव में हवाला की रकम को खपाने की बात कर रहे है। सूचना पर थाना भिलाई भट्ठी पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने स्थान पर दबिश दी। ब्रेजा कार CG07 CM 4883 और क्रेटा कार CG07 BX 6696 में सवार तीन युवकों को पकड़ा गया। जिसमें भिलाई तीन औरी निवासी आरोपी गोविन्द चन्द्राकर पिता स्व.पंचम लाल चन्द्राकर (57वर्ष),सेक्टर-1 सड़क-7, क्वाटर-32ए विशाल कुमार साहू पिता अशोक साहू (28वर्ष) और कैंप-2 बैकुंठ धाम के पंकज साव पिता स्व. सुंदर साव (30वर्ष) शामिल है। युवकों से पूछताछ की गई। दोनों कार की तलाशी ली गई। तलाशी में क्रेटा वाहन की डिक्की में भारी मात्रा में नकदी रकम बरामद किया गया। रकम के संबंध मे पूछताछ करने पर संतोष जनक जवाब नही दिया। तीनों आरोपियों को थाना भिलाई भट्ठी लाया गया। कार की डिक्की से 2 करोड़ 64 लाख रुपए जप्त किया गया। भिलाई भट्टी थाना टीआई विपिन रंगारी ने धारा 102 के तहत कार समेत रकम को जब्त किया। मामले को आयकर विभाग को सौप दिया। इस कार्रवाई में टीआई विपीन रंगारी, एसीसीयू निरीक्षक संतोष मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक पूर्ण बहादूर , सहायक उप निरीक्षक बसंत भोई, प्रधान आरक्षक पुरूषोत्तम साहू, प्रदीप सिंह, आरक्षक पन्ने लाल, संतोष गुप्ता, शैलेश यादव और अंकित सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।
