बैडमिंटन खेलते हुए भिलाई के युवक की मौत, CC टीवी फुटेज देखकर बिलख पड़े परिजन

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर में बैडमिंटन खेलते हुए भिलाई के एक युवक की मौत हो गई है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है किस तरह बैंडमिंटन खेलना युवक के लिए जानलेवा बन गया। मिली जानकारी के अनुसार युवक बैडमिंटन खेलने के बाद रेस्ट करने के लिए कोर्ट से बाहर निकला, फिर जमीन पर बैठा। कुछ देर बाद अचानक मुंह के बल गिर गया। मामला रायपुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

खिलाडिय़ों के साथ खेल रहा था बैडमिंटन

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना सप्रे शाला स्कूल स्थित जिला बैडमिंटन एकेडमी की है। शुक्रवार सुबह 6-7 बजे के करीब वहां खिलाड़ी बैडमिंटन की प्रेक्टिस कर रहे थे। इस दौरान युवक भी वहां पहुंचा। युवक ने बैडमिंटन खेलने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद वह खिलाडिय़ों के साथ बैडमिंटन खेलने लगा।

कुछ देर खेलने के बाद वहां रेस्ट करने के लिए कोर्ट से बाहर आकर जमीन पर बैठ गया। कुछ देर बाद मुंह के बल नीचे गिर गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठा। जहां से लोग उसे मेकाहारा अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

प्राइवेट कंपनी में मैनेजर था युवक

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम हिमांशु श्रीवास्तव (35) है। वह सेक्टर 4 भिलाई का रहने वाला था। रायपुर के खुशी इंक्लेव अमलीडीह में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। शंकर नगर स्थित एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर पदस्थ था।

हार्ट अटैक से मौत की आशंका

मिली जानकारी के मुताबिक शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हार्ट अटैक से युवक की मौत की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ करके आगे की जानकारी जुटाएगी। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।