Monday, December 29, 2025
Home » Blog » हनीट्रैप में फंसे भिलाई के युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, परिजन बोले महिला कर रही थी ब्लैकमेल

हनीट्रैप में फंसे भिलाई के युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, परिजन बोले महिला कर रही थी ब्लैकमेल

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@भिलाई. हनीट्रैप (honeytrap ) और ब्लैकमेलिंग में फंसकर एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र की है। घटना शुक्रवार-शनिवार रात की है। रेलवे ट्रैक पर शांति नगर निवासी युवक हरिंदर सिंह की लाश मिली थी। मृत युवक परिजनों से गुरुद्वारा जाने बोलकर अपने घर से निकला और लौट कर नहीं आया।Bhilai youth trapped in a honeytrap committed suicide

cg prime news

हनीट्रैप में फंसे भिलाई के युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, परिजन बोले महिला कर रही थी ब्लैकमेल

थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी रिपोर्ट

परिजनों ने बेटे के घर नहीं लौटने पर गुमशुदगी रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई थी। जब खोजबीन शुरू की। पता चला कि पावर हाउस रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर एक युवक का कटा हुआ शव मिला है। युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। जीआरपी पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। इधर परिजनों का आरोपी है कि हनीट्रैप में फंसाकर कोई उसे लड़कियां ब्लैकमेल कर रही थी।

महिला ने फंसाया था हनीट्रैप में

मृत युवक के परिजनों का आरोप है कि उनका बेटा हनीट्रैप का शिकार बन गया था। उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। मृतक हरिंदर सिंह के पिता जोगिंदर सिंह ने बताया कि करीब सप्ताह भर से वह परेशान रहता था। उसके मोबाइल पर किसी महिला का फोन आ रहा था। वह उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रही थी। बेटे को सेक्सटार्सन और हनीट्रैप कर उसे फंसाया गया। जिससे वह काफी दबाव में था। वह 1 हजार रुपए मांगा था। उसके मोबाइल पर ट्रांसफर भी किया। बेटा ऐसा कदम उठा लेगा यह हम कभी सोच भी नहीं सकते थे।

पावरहाउस रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर मिली लाश

एएसपी पद्मश्री तवर ने बताया कि शांति नगर सड़क-1 निवासी हरिंदर सिंह पिता जोगिंदर सिंह (31 वर्ष) घर से गुरुदावारा बोलकर निकला और वापस नहीं आया। परिजनों ने पहले उसकी खोजबीन की। इसके बाद वैशाली नगर थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस खोजबीन शुरू की। उधर परिजन भी उसे खोज रहे थे। देर रात पावर हाउस के पास पटरी पर उसका शव मिला। संभवत: उसने सुसाइड की है। मामला जीआरपी पुलिस दर्ज कर जांच कर रही है।

ad

You may also like