शादी में बनारस गए भिलाई के कोचिंग संचालक के घर 15 लाख की चोरी, 20 तोला सोना और तीन किलो चांदी की बिस्किट पर हाथ साफ

भिलाई@CG Prime News. शादी में बनारस गए कोचिंग संचालक के घर पर चोरों ने धावा बोलकर 15 लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। वारदात रिसाली कैलाश कुंज की है। जहां चोर मुख्य दरवाजा और गैरेज साइड के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे। आलमारी और बैग में रखे 20 तोले सोने की ज्वेलरी और 3 किलो चांदी की बिस्किट समेत अन्य ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत पर नेवई पुलिस ने धारा 457 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

नेवई थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी निशांत पाठक ने बताया कि घटना 27 अक्टूबर से 1 नवम्बर के बीच की है। राजहरा बीएसपी कर्मचारी सावेन्द्र कुमार शुक्ला ने शिकायत की है कि रिसाली कैलाश कुंज में उनकी बहन माया मिश्रा रहती है। बनारस में ससुराल पक्ष में शादी थी। 27 अक्टूबर को परिवार के साथ शादी में गई थी। घर की चाबी रिश्तेदार पुकेश शर्मा के घर में छोड़ा था। नौकरानी रोज सुबह 10 से 11 बजे तक घर की साफ सफाई कर ताला बंद करती और चाबी पुकेश शर्मा के यहां दे जाती थी। 31 अक्टूबर को नौकरानी काम पर नहीं आई। 1 नवंबर को सुबह 10 बजे नौकरानी पुकेश शर्मा से चाबी लेकर सफाई करने पहुंची तो ताला टूटा हुआ मिला। शर्मा ने सावेन्द्र को फोन पर सूचना दी। सावेन्द्र घर पहुंचे तो देखा गैरजे और मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। वहीं कमरे के आलमारी समेत करीब 5 स्थान के ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा पड़ा था।

20 तोला सोना और 3 किलो चादी चोरी

गेट कोचिंग संचालक मनीष मिश्रा ने बताया कि 1 अक्टूबर को वनारस से वापसी थी। नौकरानी को फोन किया कि घर की साफ सफाई कर दे। जब वह घर की सफाई करने पहुंची तब पता चला कि घर में चोरी हो गई है। उन्होंने बताया कि वे परिवार सहित चचेरे भाई की शादी समारोह में शामिल होने गए थे। अच्छा यह हुआ कि करीब 90 प्रतिशत ज्वेलरी साथ लेकर गए थे।

Leave a Reply