3 लाख की मांग कर किया जा रहा प्रताड़ित
CG Prime News@भिलाई. सर मैं भिलाई की लड़की हूं। ओमान में फंसी हुई हूं। मुझे झूठ बोलकर ओमान में लाया गया है। मैं चाहकर भी यहां से निकल नहीं पा रही हूं। यह लोग मुझे बंधक बनाकर प्रताड़ित कर रहे हैं। मुझे मार रहे हैं। अश्लील गालियां दे रहे हैं। मैं कहती हूं मुझे जाने दो तो कह रहे कि तुम मुझे दो- तीन लाख रुपए दो। तब तुम्हें जाने देंगे। वरना दूसरी जगह बेच देंगे और पैसे वसूल करेंगे। प्लीज सर मुझे बचा लीजिए। मुझे दूसरी जगह नहीं बिकना है सर..। यह पीड़ा ओमान के मस्कट में बंधक बनी भिलाई की रहने वाली जोगी दीपिका की है। उसने वीडियो वायरल कर मोदी सरकार से गुहार लगाई है।
गौरतलब है कि एजेंट जैनब और अब्दुल विदेशों में असहाय व जरुरतमंद लोगों को फंसाकर नौकरी का लालच देते हैं। उन्हें टूरिस्ट वीजा पर विदेश भेजते हैं। वहां पहुंचने के बाद टूरिस्ट वीजा को वर्किंग वीजा में बदलकर उन्हें वहां रहने पर मजबूर करते हैं। इसी की शिकार हुई जोगी दीपिका ने मौका पाकर अपनी आप बीती पति मुकेश को वीडियो कॉल कर सुनाई और वापस लाने की मिन्नते की। दीपिका के दो बच्चे हैं। पति जोगी मुकेश के साथ दोनों बच्चे रहते हैं।
एजेंट ने दो साल का कराया कॉन्ट्रेक्ट साइन
एजेंट जैनब और अब्दुल ने दीपिका समेत अन्य महिलाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर विदेश ले गया। सभी का दो वर्ष के लिए कॉन्ट्रेक्ट कराया है। दीपिका को ओमान मस्कट में हफीजा के घर पर कुकिंग कार्य करा रहे थे। जून से दिसम्बर 2023 तक उसके खाते में 25 हजार 500 रुपए आए। इस बीच हफिजा और उसकी बहू का आपसी विवाद हुआ। विवाद की जिम्मेदार दीपिका को बना दिया। उसके बाद दीपिका को प्रताड़ित करने लगे। विरोध में दीपिका ने काम छोड़ने की बात कही। तब उसके साथ मारपीट की गई और इंडिया कॉन्टेक्ट के सेल्यूलर साधन छीन लिए गए। घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
पति ने लगाई गुहार
जोगी दीपिका के पति जोगी मुकेश ने बतयाा कि वह दोनों बच्चों के साथ खुर्सीपार में रहता है। पहले वीडियो कॉल पर हर दिन बात होती थी, लेकिन दिसम्बर से अचानक कॉल आना बंद हो गया। यहां से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। हफीजा के बेटे ने जनवरी से वेतन नहीं दिया। वेतन को लेकर जब हफीजा से बात की गई तो उसने गाली देते हुए कहा कि दीपिका को लेजाना है तो 3 लाख रुपए देना होगा। पैसे नहीं देने पर किसी दूसरे को बेच देंगे। सरकार से निवेदन है कि दीपिका को सकुशल देश लाया जाए।