CG Prime News@भिलाई. देशभर के रेलवे स्टेशनों (Railway station) को आधुनिक सुविधाओं से युक्त और आकर्षक बनाने की दिशा में केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के पांच रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण कार्य पूरा हो चुका है। पीएम मोदी (PM Modi) वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 22 मई सभी नवीनीकृत रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।

5 रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाने का काम पूरा हुआ
छत्तीसगढ़ में जिन 5 रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाने का काम पूरा हुआ है उसमें दुर्ग जिले का भिलाई तीन रेलवे स्टेशन भी शामिल है। इन सभी का लोकार्पण 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। दुर्ग जिले के भिलाई तीन रेलवे स्टेशन का स्वरूप अब पूरी तरह से बदल गया है। नए स्वरूप में यह एक आधुनिक एयरपोर्ट जैसा नजर आ रहा है।
जल्द पूरा होगा दुर्ग, पावर हाउस और भिलाई नगर स्टेशन का कार्य
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत दुर्ग जिले में पावर हाउस, भिलाई नगर और दुर्ग रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प हो रहा है। इनका निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही इनका निर्माण पूरा होने के बाद इनका भी उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा।
32 रेलवे स्टेशनों का चयन
छत्तीसगढ़ राज्य के कुल 32 रेलवे स्टेशनों का चयन इस योजना के तहत किया गया है, जिन पर कुल अनुमानित लागत 1680 करोड़ है। इसमें से 5 पर काम पूरा हो चुका है। जिनका PM उद्घाटन करेंगे। अंबिकापुर में इसे लेकर कार्यक्रम भी होगा, यहां CM साय मौजूद रहेंगे।
जानिए क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना
ये है योजना रेल मंत्रालय की ओर से दिसंबर, 2022 में शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 1,300 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक परिवहन केंद्रों में तब्दील करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अगस्त, 2023 और 26 फरवरी, 2024 को दो चरणों में इस योजना की आधारशिला रखी थी।

