भिलाई@CG Prime News. भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने एक वेब पोर्टल के खिलाफ गलत खबर प्रकाशित करने को लेकर थाना सेक्टर 6 और रायपुर लिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। विधायक की शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने वेब पोर्टल के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
सिटी एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि रायपुर में पहले मामला दर्ज होने के चलते शिकायत को रायपुर ट्रांसफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक वेब पोर्टल ने भूपेश समर्थक विधायकों का उन्हीं के विश्वस्तों ने किया 1 स्टिंग ऑपरेशन! आपत्तिजनक वीडियो शूट की खबर लीक के बाद कई विधायकों ने सीएम से बनाई दूरी शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। विधायक देवेंद्र यादव ने इस खबर को लेकर आपत्ति उठाई। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत थाने में देकर कहा कि यह समाचार प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की छवि को खराब करने की नीयत से डिजिटल मीडिया पर प्रकाशित किया गया है। देवेंद्र यादव ने पुलिस को बताया कि यह समाचार न केवल तथ्यहीन है, बल्कि मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेसी विधायकों को बदनाम करने की नीयत से बनाया गया है। विधायक ने पोर्टल के प्रोपराइटर और संपादक के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने की मांग की है।