Saturday, January 10, 2026
Home » Blog » डिजिटल किडनेप कर शिक्षिका के बैंक खाते से 51 लाख की लूट, भिलाई का मास्टरमाइंड आइटी इंजीनियर कुणाल जायसवाल गिरफ्तार

डिजिटल किडनेप कर शिक्षिका के बैंक खाते से 51 लाख की लूट, भिलाई का मास्टरमाइंड आइटी इंजीनियर कुणाल जायसवाल गिरफ्तार

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

भिलाई पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर ग्वालियर पुलिस ले गई

दुबई, भिलाई के अलावा राजस्थान, गुजरात और पश्चिम बंगाल के बैंक खातों में पहुंचाया पैसा

CG Prime News@R.Sharma

भिलाई/ ग्वालियर. नेहरु नगर में रहकर कई प्रांत के लोगों के साथ डिजिटल किडनेप कर उनके बैंक खातों से लाखों रुपए की लूट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर ने ग्वालियर पुलिस अचानक सुपेला पहुंची। लोकल पुलिस की मदद से लोकसभा मतदान सूची को अपडेट करने के बहाने नेहरु नगर ईष्ट निवासी आरोपी मास्टरमाइंड आइटी इंजीनियर कुणाल जायसवाल के घर में घुसी और उसे दबोच लिया। जब आरोपी के घर की तलासी ली गई तो उसके घर से कई बैंक खाते, चैक बुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल फोन मिले हैं। शनिवार को पुलिस उसे गिरफ्तार कर ग्वालियर ले गई। ग्वालियर पुलिस की कार्रवाई से पॉस कॉलोनी नेहरु नगर में हडकंप मच गया। दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि शनिवार को ग्वालियर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने आई थी। उन्हें बल मुहैय्या कराया गया और नेहरु नगर से आरोपी को गिरफ्तार किया है।

ग्वालियर पुलिस के आगे काम नहीं आई हाई लेवल की सिफारिशें

ग्वालियर की रिटायर्ड शिक्षिका आशा भटनागर को डिजिटल किडनेप कर उनके बैंक खातों में जमा 51 लाख रुपया ऑनलाइन लूटने में भिलाई (छत्तीसगढ़) का आइटी इंजीनियर कुणाल जायसवाल मास्टरमाइंड निकला है। क्राइम ब्रांच उसे भिलाई से उठा लाई उसकी पैरवी में हाइ लेवल की सिफारिशें शुरू हो गई हैं। अभी तक कहानी में शिक्षिका के खाते से उडाई रकम में आधा पैसा कुणाल के दुबई (यूएई) के वॉलेट और 12 लाख रुपया भिलाई की कोटक महिंद्रा बैंक के तीन खातों में जमा होना सामने आया है। बाकी रकम राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर के बैंक खातों में जमा है। सरगना कुणाल को सात दिन की रिमांड पर लिया है।

31 मार्च को शिक्षिका ने ग्वालियर पुलिस से की शिकायत

13 मार्च को सीपी कॉलोनी(मुरार) निवासी आशा भटनागर को ऑनलाइन फ्रॉडस्टर्स ने मुंबई पुलिस बनकर फोन कर धमकाया था उनके नाम से कई सिम खरीदी गई हैं। इनसे छोटी बच्चियों को गंदे मैसेज भेज गए हैं। इसलिए मुंबई पुलिस ने उन पर 24 एफआइआर दर्ज की हैं। केस में उनकी गिरफ्तारी होगी। उससे बचना चाहती हैं तो हमारी बात मनाना होगी। आशा को डऱा कर बदमाशों ने मोबाइल पर एप डाउनलोड करवाया था। स्क्रीन शेयर कर उनका पूरा घर सर्च किया था। फिर उन्हें जबरिया बैंक भेजकर 46 लाख रुपए की एफडीआर तुडवाइ यह रकम और आशा के एकाउंट में जमा 5 लाख रुपए बदमाशों ने अपने खाते में ट्रांसफर किए थे।

20 लाख दुबई और 12 लाख कोटक महिंद्रा भिलाई, बैंक खातों में ट्रांसफर रकम से मिला सरगना

क्राइम ब्रांच एएसपी षियाज केएम ने बताया आशा भटनागर को डिजिटल किडनेप कर उनके खाते से उड़ाया 51 लाख रुपया जम्मू कश्मीर की पंजाब नेशनल बैंक में ट्रांसफर हुआ था। इसमें करीब 20 लाख रुपया दुबई के वॉलेट में और 12 लाख रुपया कोटक महिंद्रा बैंक की भिलाई ब्रांच में गया था। वॉलेट कुणाल जायसवाल निवासी भिलाई के नाम है। भिलाई में कोटक बैंक की ब्रांच उसके मकान के बाजू में है। इसलिए कुणाल रडार पर आया। लोकेशन से पता चला कुणाल भिलाई में है।

ग्वालियर पुलिस ने कैसे मास्टरमाइंट इंजीनियर के घर पहुंची

पुलिस भिलाइ में कुणाल के घर मतदाता सूची तैयार करने का हवाला देकर घुसी। कुणाल घर था तो उसे धर लिया। तलाशी में घर से कई बैंक खाते, चैक बुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल फोन मिले हैं। पूछताछ में कुणाल ने खुलासा कि वह इंजीनियर और दुबई में उसकी फर्म है उसके जरिए क्रिप्टो करंसी का कारोबार करता है। आशा भटनागर के खाते से पैसा उड़ाने से कुणाल मुकर रहा है, लेकिन भटनागर के खाते से उड़ाया पैसा दुबई में उसके वॉलेट में कैसे पहुंचा नहीं बता रहा है।

इंटरनेशनल गिरोह का सरगना भिलाई का निकला

ग्वालियर एसपी धर्मवीर यादव ने बताया कि रिटायर्ड शिक्षिका से ऑनलाइन पैसा लूटने में भिलाइ से आरोपी राउंडअप किया है। उसे सात दिन की रिमांड पर लिया है। जिन खातों में लूटा गया पैसा ट्रांसफर हुआ है उन्हें फ्रीज कराया गया है। अभी तक दुबई, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, झारखण्ड सहित प्रदेश के बैंक खातों की जानकारी सामने आई है। वारदात में कितने लोग शामिल है मास्टर माइंड से पूछा जा रहा है।

You may also like