CG Prime News@भिलाई. भिलाई के चौहान टाउन के एक फ्लैट में रहने वाले युवक विकास धने (30) ने 26-27 मई की रात के बीच आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी पुलिस
स्मृति नगर चौकी पुलिस ने बताया कि चौहान टाउन स्थित 21/A, G3 फ्लैट के पेंट हाउस में मृतक अकेले रहते थे। परिजनों ने बताया कि जब देर रात तक दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने कई बार आवाज दी। फिर भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। आशंका होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। 27 मई की रात करीब 11 बजे मौके पर पुलिस पहुंची। दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। अंदर विकास का शव मिला।
4 साल से एक लाइव इन रिलेशन में था
पुलिस ने बताया कि विकास पिछले चार वर्षों से एक युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था। हाल ही में उसकी साथी युवती असम लौट गई थी, जिससे वह मानसिक तनाव में था।विकास आरके फिटनेस सेंटर में कार्यरत था। परिवार में माता-पिता और दो भाई हैं, जिनमें एक छोटा भाई अभी जीवित है।
जांच में जुटी पुलिस
ASP पद्मश्री तंवर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि स्मृति नगर चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।




