@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में अलग-अलग गांवों से लाखों रुपए के बकरा-बकरी चोरी करने वाले दो गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। दोनों गिरोह के लोग पशुधन की चोरी कर उसे काटकर बेच के लाखों रुपए कमा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों के साथ एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है। दुर्ग एसपी ने जिले में लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के गुजरा पाटन, पीपरछेड़ी पुलगांव, बोरी, खिसोराकला, धमधा, बानबरद नंदनी में पशुधन बकरा-बकरियों की चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए टीम बनाकर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था।
किसान के बयारा से चोरी किया 75 बकरा-बकरी
ASP Sukhnandan राठौर ASP Richa मिश्रा के मार्गदर्शन में पाटन और धमधा ब्लॉक के अलग-अलग थानों के प्रभारी के साथ पुलिस ने एक संयुक्त टीम बनाई थी। इसी बीच पुलिस को विशेष सूत्रों से पता चला कि रुआबांधा निवासी राजा अहमद और उसका भाई जावेद अहमद अपने खुर्सीपार निवासी एक मित्र के साथ पाटन क्षेत्र में बकरा चोरी की घटना को अंजाम दिए हैं। चोरी के बकरा-बकरियों को काट कर बेच दिए हैं। सूचना पर टीम ने घेराबंदी कर रूआबांधा क्षेत्र से राजा अहमद को पकड़ा। प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा। तथ्यात्मक पूछताछ करने पर अपने भाई जावेद अहमद और साथी जावेद हुसैन उर्फ सोनू के साथ मिलकर अप्रैल माह में ईद के पहले पाटन के गुजरा ग्राम में एक किसान के बयारा में रखे 75 नग बकरा-बकरी चोरी करना बताया।
सूमो में भरकर करते थे चोरी
आरोपी ने बताया कि बाड़ को खोलकर, हकालते हुए मेन रोड तक ले जाकर जावेद हुसैन की सुमो ग्रांड में बकरे-बकरियों को भरकर जावेद हुसैन उर्फ सोनू के खुर्सीपार स्थित चार बार गोदाम में ले जाकर रखा। जिसे बाद में काटकर बेच दिया। बिक्री रकम को आपस में बांट लेना स्वीकार किया। इसी प्रकार मार्च महीने में तीनों मिलकर सूमो ग्रांड वाहन में पुलगांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पीपरछेड़ी में एक कच्चे मकान में रख बकरा-बकरी को दरवाजा का ताला तोड़कर, हकालकर, मेनरोड में लाकर 2 बार सूमों में भरकर गोदाम लाया। पशुओं को काटकर बेच दिया। रकम आपस में बांट लिया। आरोपियों की निशान देही पर बिक्री के दो लाख और पांच लाख का सूमो जब्त किया गया है।
वाहन में घूम रहे थे चेकिंग में पकड़ाए
एक दूसरे मामले में थाना बोरी क्षेत्रांतर्गत बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 08 एबी 4189 में अरूण कुमार देशलहरो, लक्ष्मी और गजानंद के साथ 1 नाबालिक लड़के को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर सभी एक राय होकर बकरा चोरी करने के नीयत से घूमना बताया। पूछताछ करने पर इनके द्वारा जनवरी में नाबालिक लड़के के द्वारा अपनी मोटर सायकल सीजी 07 बी डब्ल्यू 4283 में ग्राम परसाखुर्द जाकर 2 घरों की रेकी करके बकरा-चकरी रखे होने की सूचना लाना स्वीकार किया। जिसके आधार पर अरूण की बोलेरो में लक्ष्मी, गजानंद और नाबालिग ने मिलकर 2 बाडिय़ों से 8 बकरा-बकरी को चोरी करना बताया। साथ ही उसी गांव के अन्य घर से 25 छोटे बड़े बकरे- बकरियों की चोरी करना। ग्राम बानबरद में 2 बकरा-बकरी, धमधा क्षेत्र के खिलोरा कला गांव से 15 बकरा बकरी चोरी करना एवं उसे काटकर बेच देना बताया। आरोपियों की निशान देही पर बिक्री रकम 154000 रुपए के साथ बोलेरो और बाइक को जब्त कर लिया गया है।
इन्होंने ने पकड़ा गिरोह को
इस कार्रवाई में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि शमित मिश्रा, पूर्ण बहादुर, चन्द्रशेखर सोनी, प्र.आर. चन्द्रशेखर बंजीर, सगीर खान, मुरली कश्यप, आरक्षक रिंकू सोनी, पंकज चतुर्वेदी, राकेश चौधरी, अजय गहलोत, राकेश अन्ना, गुनित निर्मलकर, अश्वनी यदु, मेघराज चेलक, अजय ढीमर, विक्रांत. यदु, पन्ने लाल, संतोष गुप्ता, शहबाज खान, अनुप शर्मा, उपेन्द्र यादव, जूगनू सिंह, शिव मिश्रा सहित अन्य शामिल थे।
आरोपी हुए गिरफ्तार
- राजा अहमद, पिता सफी अहमद, उम्र 24 साल निवासी दशहरा मैदान के पास आजाद चौक रूआबांधा भिलाई दुर्ग
- जावेद अहमद पिता सफी अहमद उम्र 21 साल निवासी दशहरा मैदान के पास आजाद चौक रुआबांधा मिलाई दुर्ग
- अरूण कुमार देशलहरा, पिता आशाराम देशलहरा उम्र 30 साल, निवासी राधिका नगर सुपेला भिलाई।
- लक्ष्मी जोशी, पिता साब राम जोशी, उम्र 25 साल, निवासी सेक्टर 07 महाराणा प्रताप भवन के पास की झोपही भिलाई
- गजानंद बंजारे, पिता गेंदलाल बंजारे, उम्र 24 साल निवासी सिकारी केसजी थाना फैसला जिला बलौदा बाजार।
- एक नाबालिग




