Home » Blog » Bhilai Breaking: चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिग समेत चार गिरफ्तार, नशे की पूर्ति के लिए करते थे घटना

Bhilai Breaking: चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिग समेत चार गिरफ्तार, नशे की पूर्ति के लिए करते थे घटना

by cgprimenews.com
0 comments

CG Prime News@भिलाई. जवाहर नगर शराब भटठी के सामने बाइक सवार मोबाइल मेकैनिक पर चाकू से हमलाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिग समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दूसरे दिन उसी शराब भट्ठी में मोबाइल बेचने पहुंचे थे। पुलिस ने दो को दबोच लिया। दो अन्य को उनके घर से उठाया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल और चाकू बरामद किया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

वैशालीनगर टीआई जितेन्द्र वर्मा ने आरोपी शारदापारा भैरव बस्ती निवासी विकास वर्मा (18 वर्ष), किशोर बंजारे उर्फ किशन (18 वर्ष) और दो नाबालिगों के खिलाफ धारा 394, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की। गौरतलब है कि ग्राम कुरूद निवासी अजय देवांगन (26 वर्ष) ने शिकायत की है कि बुधवार रात 8.45 बजे रायपुर बिरगांव में मोबाइल रिपेयरिंग दुकान से छुट्टी के बाद घर जा रहा था। जवाहर नगर शराब भट्ठी के पास आरोपी विकास वर्मा, किशोर बंजारे और दो नाबालिग मिलकर उसकी बाइक को रोक लिया। अजय के साथ बिना कारण मारपीट करने लगे। जब उनका विरोध करने लगा तो बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद गले में चाकू टिकाकर दो मोबाइल और 4 हजार 300 रुपए लूट लिए।

ad

You may also like

Leave a Comment