CG Prime news@भिलाई. कोरोना संकट के बीच जिले की पुलिस का एक नयाब चेहरा भी सामने आया। कोबिड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर जनता भयभीत है। इधर कानून की पाठ पाने वाले वर्दीधारी कोरोना गीत के साथ जनता के बीच सड़क पर उतर आए। जब वे अपनी सूरमयी गीत सुनाने लगे। तब राहगिरों को खुद ब खुद रोकना पड़ा। फिर क्या लोगों से रहा नहीं गया। कोई उनकी वीडियो तो कोई उनकी फोटो अपने-अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
आपको बता दें लोगों ने जो वीडियो नया। वह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में टीआई गोपाल वैश्य सुपेला क्षेत्र में सरेआम सड़क पर गाना गाकर लोगों को कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने जागरुक कर रहे हैं। वहीं वायरल वीडियो में पुराने गीत की नगमें के धुन में गाना गाते दिखाई दे रहे हैं। इस अंदाज में टीआई गोपाल वैश्य ने गीत सुनाए कि कभी सुख कभी दुख यही जिंदगी है। यह पतझड़ का मौसम घड़ी दो घड़ी है, नये फूल जब भी डगर में खिलेंगे उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे। राहगीर भावविभोर हो गए। उन्हें इतना प्यार दिया कि सराउडिंग में घेर लिया और तीलियों की गड़गड़ाहट से उनका हौसलाफजाई करते रहे।
जमकर मिल रही सराहना
निरीक्षक गोपाल वैश्य के इस गाने की जमकर तारीफ शहर में हो रही है। लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गाया गाना आम लोगों को पसंद आ रहा है। टीआई गोपाल वैश्य ने सीजी प्राइम न्यूज डाट काम से चर्चा में कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लोगों के मन में उदासी सी आने लगी है। कानून का पाठ तो जनता को अक्सर पढ़ाता रहता हूं। अपने गीत के माध्यम से उनकी उदासी को दूर करने का एक प्रयास किया है।