क्या आप भी खरीदने जा रहे हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर, पहले OLA के कस्टमर का यह रीयल एक्सपीरियंस जरूर देखिए, आंखे खुल जाएंगी

भिलाई . इलेक्ट्रिक स्कूटर्स वैसे तो काफी किफायती होती है। इसे चलाने में मजा भी खूब आता है, लेकिन यदि इसमें एक बार खराबी आ जाए तो फिर लाख मशक्कत के बाद भी सुधरने का नाम नहीं लेती। ऐसा ही मामला भिलाई के इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला के शोरूम के बाहर दिखाई दिया। जहां ओला का एक कस्टमर कंपनी की सर्विस से इतना परेशान हो गया कि खुद के स्कूटर की बारात निकाल दी। अपने ओला स्कूटर को रिक्शे पर लादकर बकायदा हाथाों में माइक लेकर अपनी परेशानी बताते हुए चला दिखा। इस परेशानी पर ओला कस्टमर कह रहा था, तड़प-तपड़ कर इस दिल से आह निकलती रही, मुझको सजा दी ओला ने, ऐसा क्या गुनाह किया, की लुट गए हां, लुट गए। आप भी देखिए यह मजेदार वीडियो…