शराब की भेट चढ़ा एक और युवक, नशे में दोस्त ने ही कर दी हत्या

भिलाई@CG Prime News. पुलगांव थाना क्षेत्र में एक युवक शराब की भेट चढ़ गया। तीन दोस्तों में एक ने शराब खरीदा। फिर तीनों मिलकर भट्ठी के पास सेवन किया। शराब पीने के बाद एक साथी वहां से चला गया। जब शराब का नशा दोनों को चढ़ा तो आपस में विवाद कर लिए। आरोपी मोहित ठाकुर ने अपने दोस्त अजय कुमार यादव के सीने पर चाकू से प्राणघातक हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी मोहित ठाकुर के खिलाफ धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की।

दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि घटना शनिवार की रात करीब 9.30 बजे न्यू लाइट फार्म हाउस के पास की है। शाम 6 बजे आरोपी कोलिहापुरी मृतक अजय कुमार यादव साथी मोहित ठाकुर और सिकोलाभाठा के नंदकुमार ठाकुर उर्फ गोलू के साथ घर से निकला। तीनों बातचीत कर शराब पीने के लिए घर से निकले। शराब भट्ठी पोटिया पहुंचे। जहां अजय ने अपने पैसा से शराब खरीदा। फिर तीनों मिलकर सेवन किया। शराब पीने के बाद गोलू घर लौट गया। शराब का नशा जब चढा तो अजय और मोहित दोनों आपस में लड़ाई कर लिए। अजय पर मोहित चाकू से हमलाकर हत्या दिया। घर में जाकर छुप गया, लेकिन पुलिस ने दिन उगने से पहले ही मोहित को घर से उठा लिया गया।

दोस्त ने सीने में घोंपा चाकू
मोहित और अजय शराब पीकर घर जाने लगे। न्यू लाइफ फर्माहाउस के पास सड़क पर मोहित ने अजय को रोक लिया। इसके बाद गाली गलौच करने लगा। अजय ने उसका विरोध किया। मोहित जेब में चाकू रखा था। उसी को निकाल कर अजय के सीने में घोंप दिया। इसके बाद भी जिंदा न बचे फिर उसके सिर पर उसी चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

Leave a Reply